लखनऊ : हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण करने निकले कमिश्नर सुजीत पांडे

हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण करने निकले कमिश्नर सुजीत पांडे। चार थाना क्षेत्रों में कुल 42 हॉटस्पॉट है. गाजीपुर थाना क्षेत्र के भूतनाथ चौकी के आसपास के इलाकों का निरीक्षण करने निकले कमिश्नर सुजीत पांडे।

गज़ीपुर थाना क्षेत्र के आसपास के लोगों का सहयोग भी मिल रहा है-कमिश्नर सुजीत पांडे

गाजीपुर क्षेत्र के हर इलाके में लाउडस्पीकर से लोगों को घर से ना निकलने की सलाह दी जा रही है.

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में 20 जुलाई से 24 जुलाई तक कम्प्लीट लॉकडाउन लागू रहेगा. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरोजनीनगर, गाजीपुर, इंदिरानगर और आशियाना थाना क्षेत्रों में कम्प्लीट लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है.

चारों वृहद कंटेनमेंट जोन में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

ये बंद रहेगा

  • बाजार, गल्ला मंडी, स्कूल-कॉलेज व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान।
  • सामान्य सेवा के तहत काम करने वाले लोग वृहद कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं जा सकेंगे।
  • ऑटो, टेम्पो, ई-रिक्शा व टैक्सी प्रतिबंधित रहेगी।
  • एक जगह पर एक से अधिक फल व सब्जी के ठेले नहीं चलेंगे।
  • होटल, रेस्तरां व ढाबे बंद रहेंगे।
  • वेंडिंग जोन पूरी तरह से बंद रहेगा।

ये खुला रहेगा

  • धार्मिक स्थल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुले रहेंगे।
  • औद्योगिक कारखाने खुलेंगे।
  • आवश्यक वस्तुओं (दूध, फल, सब्जी, किराना, रसोई गैस, सीएनजी, पेट्रोल पंप और दवा) की दुकानें खुलेंगी।
  • डोर स्टेप डिलिवरी करने वाले आ-जा सकेंगे।
  • रेलवे या रोडवेज से दूर-दराज से आने वाले यात्री टिकट दिखाकर जा सकेंगे।
  • हवाई अड्डे तक आने-जाने में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
  • माल वाहक वाहन चलेंगे। हाई-वे के आसपास के ढाबे व पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।
  • सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली विभाग के कार्यालय खुलेंगे, कर्मचारी आ-जा सकेंगे।
  • जरूरी सेवाओं के कार्यालय खुलेंगे। कर्मचारियों का ड्यूटी परिचय पत्र ही पास माना जाएगा।
  • सरकारी निर्माण कार्य जारी रहेंगे।
  • सब्जी व फलों की मंडियां खुली रहेंगी।
  • हाई-वे व अंतरजनपदीय मार्ग खुले रहेंगे।
  • सब्जी व फल के ठेले चलेंगे।
  • हॉस्पिटल, पैथॉलजी, क्लीनिक व अन्य पैरामेडिकल सेवाएं खुलेंगी।
  • बैंक व आईटी सेवाएं खुलेंगी।
  • चिकित्सा सेवा, पैरामेडिक्स, मीडिया व अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आ जा सकेंगे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button