लखनऊ: एआरएम समेत 392 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पांच ने दम तोड़ा
Lucknow Corona report positive 392 people ARM five died लखनऊ. रविवार को उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 2250 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 1181 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
जबकि 38 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना ने हालात खराब कर दिए हैं।
Lucknow Corona report positive 392 people ARM five died
राजधानी में रविवार को एआरएम समेत 392 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
एआरएम समेत कई रोडवेज कॢमयों का सैंपल संग्रह किया गया था। इसमें एआरएम व एक अन्य कर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है।
फर्जी निकला सपा प्रमुख अखिलेश यादव का राम मंदिर से जुड़ा ये ट्वीट, जानें सच्चाई
रविवार को पांच और लोगों की कोरोना से सांसें थम गईं। इसमें एक रेलवे अफसर व संघ के बुजुर्ग पदाधिकारी की मौत हो गई।
नगर निगम के वरिष्ठ लिपिक में कोरोना की पुष्टि हुई।
मोती नगर निवासी एलडीए रिटायर्ड कर्मी में भी संक्रमण पाया गया।
इसी तरह इंदिरानगर, गोमती नगर में कई मरीज पाए गए।
महानगर में पांच सदस्यीय परिवार वायरस की जद में आ गया।
यहीं नहीं पारा, एलडीए कॉलोनी, महानगर, सीतापुर रोड, रायबरेली रोड, हरदोई रोड के कई मरीज वायरस की चपेट में आए।
एक दिन में 392 मरीज आने से सीएमओ दफ्तर की व्यवस्था चरमराई गई।
किस इलाके के कितने मरीज हैं, यह ब्योरा ही नहीं दे सका।
उत्तर प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18356 हो गई है।
कुल 29845 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में
- शनिवार को 44123 नमूनों की जांच की गई।
- अब तक कुल 1470426 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
कौशांबी: रंगबाज़ थानेदार का कार्यालय में सिगरेट पीते वीडियो वायरल,
-
अतीक अहमद गैंग से जुड़ा था इस दारोगा का नाम
- मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि डब्लूएचओ का मानक के
- हिसाब से प्रदेश में प्रतिदिन 32 हजार टेस्ट होने चाहिए,
- लेकिन यूपी इससे कहीं अधिक टेस्ट प्रतिदिन कर रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :