Bihar: अभ्यर्थियों पर ADM ने बरसाईं लाठियां, मीडिया के सवालों पर भड़के ADM , पत्रकार से की बदसलूकी
सातवें चरण के शिक्षक बहाली की बात कही जा रही है, लेकिन ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया जा रही है।
बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर पुलिसवालों ने ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई । वही अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को राज्य में 20 लाख भर्तियों की बात कही थी. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि इन 20 लाख में से साढ़े तीन लाख भर्तियां शिक्षा विभाग में की जाएंगी. बताते चले कि, बिहार में वर्ष 2019 में 6ठें चरण की शिक्षक भर्ती हुई थी जिसमें 94 हजार भर्तियां निकाली गई थीं. इसमें से 42 हजार पदों पर ही नियुक्ति हो पाई और 50 हजार से ज्यादा पद खाली रह गए. इसके बाद 3 साल से अगली यानी 7वें चरण की भर्ती का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है.
के के सिंह ने भी प्रदर्शनकारियों को जमकर पीटा
जिसको लेकर आज सोमवार को अभ्यर्थियों ने 7वें चरण की शिक्षक भर्ती के नोटिफिकेशन की मांग को लेकर पूरे बिहार से राजधानी पटना पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा पर बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया। पुलिस के बल प्रयोग में कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आईं हैं। बिहार पुलिस के इस लाठीचार्ज के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि किस बेरहमी से पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को पीटा है। वहीं, प्रदर्शन के दौरान ADM लॉ एंड ऑर्डर के के सिंह ने भी प्रदर्शनकारियों को जमकर पीटा।
क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली की जाए। इसके लिए जल्द से जल्द ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाए। इसके अलावा इन अभ्यर्थियों की मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन और केंद्रीकृत हो। इन लोगों का कहना है कि पिछले तीन साल से सातवें चरण के शिक्षक बहाली की बात कही जा रही है, लेकिन ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया जा रही है।
प्रेस और समाचार लोकतंत्र में चौथा स्तंभ
प्रेस और समाचार लोकतंत्र में चौथा स्तंभ माना जाता है लेकिन ADM लॉ एंड ऑर्डर के के सिंह इस को नही मानते और उनकी माने तो लोकतंत्र में चौथा स्तंभ कहलाने वाली मीडिया किसी भी जुल्म खिलाफ आवाज नही उठा सकती है बताते चले कि पटना में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं वहीं,
प्रदर्शन के दौरान ADM लॉ एंड ऑर्डर के के सिंह ने भी प्रदर्शनकारियों को जमकर पीटा शिक्षक अभ्यर्थियों की बेरहमी से की गई पिटाई को लेकर UnSeen INDIA के रिपोर्टर तनवीर आलम ADM से कुछ सवाल पूछना चाहा जिसपे ADM भड़क गए और रिपोर्टर तनवीर आलम –कैमरापर्सन आनंद कुमार के साथ बदसलूकी करने लगे क्या लोकतंत्र में सवाल पूछना गुनाह है?
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :