प्रेस कॉन्सिल ऑफ इंडिया हुआ सख्त,सुल्तानपुर के तत्कालीन SP व SO को भेजा नोटिस,2 सप्ताह में मांगा जवाब
पत्रकार के विरुद्ध दर्ज केस में इन अधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। कॉन्सिल ने मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी नोटिस भेजा है।
सुल्तानपुर : तत्कालीन SP व वर्तमान में चित्रकूट के DIG विपिन कुमार समेत तत्कालीन SO गोसाईगंज के विरुद्ध प्रेस कॉन्सिल ऑफ इंडिया ने सख्त रुख अपनाया है। प्रेस कॉन्सिल ने पत्रकार के विरुद्ध दर्ज केस में इन अधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। कॉन्सिल ने मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी नोटिस भेजा है।
शुभम शर्मा को आधार बनाकर चलाई गई भ्रामक खबर
बताते चलें कि हिंदी दैनिक के पत्रकार ज्ञानेंद्र तिवारी पुत्र रवींद्र तिवारी के खिलाफ 23 सितंबर 2021को गोसाईगंज थाने में तत्कालीन थानाध्यक्ष गोसाईगंज मनबोध तिवारी की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया। उनके द्वारा तहरीर में लिखा गया कि 9 सितंबर को वो क्षेत्र भ्रमण पर थे कि इस दौरान ट्विटर व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर ज्ञानेंद्र द्वारा शुभम शर्मा को आधार बनाकर भ्रामक खबर चलाई गई। जिससे पुलिस विभाग की बदनामी हुई। इसी को लेकर उन्होंने मुकदमा दर्ज करा दिया।
सचिव के जरिए नोटिस जारी
इस मामले को लेकर पत्रकार ज्ञानेंद्र प्रेस कॉन्सिल में पहुंच गया। उसने कॉन्सिल को समस्त साक्ष्य उपलब्ध कराए जिसका अवलोकन करने के बाद प्रेस कॉन्सिल के अध्यक्ष ने अपने सचिव के जरिए नोटिस जारी कराया गया है। अध्यक्ष द्वारा कहा गया है कि यह प्रेस की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण है। उन्होंने लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है, जिसके लिए उन्होंने दो सप्ताह का समय अधिकारियों को दिया है। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी भी दिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :