विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ज्ञान चंद गुप्ता से चंडीगढ़ निवास पर की शिष्टाचार भेंट
2 गैर सरकारी संकल्पों की सूचनाएं भी मिली है। उन्होंने बताया कि 29 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 3 कार्य स्थगन प्रस्ताव, 1 लघु अवधि प्रस्ताव की सूचनाएं भी मिली हैं।
हरियाणा विधान सभा के 8 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र के लिए बुधवार को ड्रा निकाले गए। इस दौरान 3 दिनों के लिए 60 विधायकों के नामों की पर्चियां निकाली गईं। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की देखरेख में हुए ड्रा की पर्चियां भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा, कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी, निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन और विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों ने निकाली।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि मानसून सत्र के लिए अभी 250 तारांकित और 197 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं विधान सभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं। 2 गैर सरकारी संकल्पों की सूचनाएं भी मिली है। उन्होंने बताया कि 29 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 3 कार्य स्थगन प्रस्ताव, 1 लघु अवधि प्रस्ताव की सूचनाएं भी मिली हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :