फ़िरोज़ाबाद: पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, सुनार से हुई लूट पुलिस टीम ने किया पर्दाफाश
5 जून 2022 को वह दुकान बंद कर बाइक द्वारा घर वापस आ रहे थे। तभी गांव से पहले ग्वारई के जंगलों के पास अपाचे सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया था।
फ़िरोज़ाबाद : थाना नगला सिंघी क्षेत्र में दो माह पहले सुनार से हुई लूट का पुलिस का खुलासा कर दिया। पुलिस ने सुनार से लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल, और जेवर बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांव के ही परिचित ने सुनार से लूट की पटकथा लिखी थी। फ़िरोज़ाबाद थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बझेरा निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र शांतिप्रसाद सोने चांदी का काम करते हैं। उनकी थाना डौकी आगरा के वाजिदपुर में दुकान है। 5 जून 2022 को वह दुकान बंद कर बाइक द्वारा घर वापस आ रहे थे। तभी गांव से पहले ग्वारई के जंगलों के पास अपाचे सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया था।
दारापुर जंगलों के पास से पांच बदमाश गिरफ्तार
बचाव में उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई, गोली एक बादमाश के हाथ में लगी थी लेकिन इसके बाद भी वह भागने में सफल हो गए थे। इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी आशीष तिवारी ने थाना पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बांस झरना और दारापुर जंगलों के पास से पांच बदमाशों को पकड़ लिया। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल, ज्वैलरी, अपाचे बाइक, चार तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।
रिपोर्ट बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :