यूपी : बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने फिर खोला मोर्चा, राष्ट्रव्यापी पर्दशन का लिया निर्णय

भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को मुफ्त सिचांई का वादा करने वाली सरकार ने निजि टयूवलों पर मीटर लगाने का काम किया है जिससे खतो की सिचांई इतनी महंगी हो गई है।

अलीगढ़ : लगातार देश में महंगाई कम होने का नाम नही ले रही है । जिसकी वजह से आम जनता की जेब पर इसका असर साफ देखने को मिल रहा है । महंगाई यदि इसी तरह से बढ़ती रही तो गरीब की रोजी रोटी के भी लाले इस देश मे पड़ जाएंगे। अलीगढ़ में कॉंग्रेस नेताओ ने प्रेस के माध्यम से जन-जन तक कांग्रेस पार्टी अपनी आवाज को पहुँचाना चाहती है। कि आज देश में मंहगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है पेट्रोल, एल०पी०जी० से लेकर दालें, कुकिंग ऑइल, नमक, मसाले, आटा, हल्दी जैसी चीजो की कीमतों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर रखा है। प्री-पैक्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर मनमाने ढंग से GST लगाने के कारण मंहगाई आसमान छू रही है।

शिक्षित युवा सड़को पर घूम-घूम ढूंढ़ रहे काम

देश में बेरोजगारी इस तरह बढ़ी हैं कि आज शिक्षित युवा सड़को पर घूम-घूम कर काम ढूंढ रहे है। गाँव शहर संगठित व असंगठित क्षेत्रो में बेरोजगारी ने विकाराल रूप धारण कर लिया है। देश का किसान जिस तरह से खाद, बीज, पेसटीसाइड के दामों में इजाफा से और गरीबी की ओर बढ़ गया है। किसान पर पहले से ही बैंको का कर्जा व ब्याज का बोझ था जिसपर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को मुफ्त सिचांई का वादा करने वाली सरकार ने निजि टयूवलों पर मीटर लगाने का काम किया है जिससे खतो की सिचांई इतनी महंगी हो गई है।

सड़क से लेकर संसद तक विरोध पर्दशन

कि फसल उगाने पर किसान अपनी मजदूरी भी नही पा रहा है प्राकृतिक आपदाओ में सरकार कोई मदद नहीं दे रही है बल्कि उल्टा फसल बीमा के नाम पर किसानो से वसूली कर रही है। इन्ही सब समस्याओं के साथ-साथ अग्निपथ योजना आवश्यक वस्तुओ पर GST मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर काग्रेंस पार्टी ने दिनांक 05 अगस्त 2022 को राष्ट्रव्यापी पर्दशन का निर्णय लिया है जिसमें कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक विरोध पर्दशन करेगी।

Related Articles

Back to top button