बलिया : जिलाधिकारी ने किया ड्रग वेयरहाउस का निरीक्षण

अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि वेयरहाउस में अस्पतालों तक दवाई पहुंचाने के लिए कोई वाहन नहीं है।

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को हैबतपुर स्थित जिला ड्रग वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर स्टाक में रखी हुई दवाइयों को देखा। साथ ही सीएमओ और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि वेयरहाउस में अस्पतालों तक दवाई पहुंचाने के लिए कोई वाहन नहीं है।

दवाओं को ऑनलाइन रखें अपडेट

इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि वाहन की व्यवस्था की जाए, जो 24 घंटे अस्पतालों को दवाएं पहुंचाने का काम करे। साथ ही सभी फार्मासिस्ट को निर्देशित किया जाए कि अपने यहां प्राप्त होने वाली दवाओं को ऑनलाइन अपडेट रखें, अन्यथा की दशा में उन पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button