बलिया : आरपीएफ के हत्थे चढ़े कछुआ तस्कर, ट्रेन के कोच से 71 कछुए बरामद
बोगियों में चेकिंग के दौरान जनरल बोगी में सीट के नीचे छुपा कर बोरे और कपडो में बंधे हुए 71 कछुए बरामद हुए जिनमें 6 बड़े कछुए शामिल हैं.
बलिया : रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेस डाउन गाड़ी की जनरल बोगी से कुल71जीवित कछुए बरामद करने में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को बुधवार के दिन बड़ी सफलता मिली है । जीआरपी प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 15050गोरखपुर -कोलकत्ता एक्सप्रेस जैसे ही यहां पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा बोगियों में चेकिंग के दौरान जनरल बोगी में सीट के नीचे छुपा कर बोरे और कपड़ो में बंधे हुए 71 कछुए बरामद हुए जिनमें 6 बड़े कछुए शामिल हैं.
लावारिस हालत में बोगी में पड़े थे कछुआ
उन्होंने बताया कि कछुआ से भरे बैग और बुरे लावारिस हालत में बोगी में पड़े हुए थे जिस से दुर्गंध निकल रही थी इसकी कई यात्रियों ने शिकायत की जिसके आधार पर इतनी भारी मात्रा में कछुओं की बरामदगी हो सके। बरामद कछुओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है। दूसरे दिन मिली इस बड़ी सफलता में आरपीएफ के प्रभारी वीके सिंह,एसआई रमेशचंद्र सिह, आदि शामिल रहे। बरामद 71कछुओं के वन दरोगा एस आई अखण्ड प्रताप सिंह और वन रक्षक संजीव गुप्ता सौंप दिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :