अलीगढ़ : सेंट्रल यूनिवर्सिटीयों के फंड कटौती को लेकर AMU छात्रों ने कैंपस में किया विरोध प्रदर्शन

इसी दौरान छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी प्रॉक्टर को सौंपा है जिसमें उन्होंने पूर्व की तरह फंड आने की मांग की है।

AMU News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेंट्रल यूनिवर्सिटियों के फंड में हुई कटौती को लेकर आज एएमयू छात्रों ने कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी दौरान छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी प्रॉक्टर को सौंपा है जिसमें उन्होंने पूर्व की तरह फंड आने की मांग की है।

जानकारी देते हुए छात्र नेता आरिफ त्यागी ने कहा कि सरकार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीयों के फंड में कटौती की है जिससे कि सरकार की दूषित मानसिकता प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि पूर्व के मुताबिक इस बार फंड में बड़ी कटौती की गई है जो कि छात्रों के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि एएमयू व जामिया सहित सभी यूनिवर्सिटी में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग पढ़ते हैं शायद यही कारण है कि सरकार ने फंड को कम कर दिया है। वही पूरे मामले को लेकर एएमयू के छात्रों ने कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डॉक्टर को सौंपा है जिसमें उन्होंने पूर्व की तरह फंडिंग कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button