अलीगढ़ : एडमिशन से वंचित छात्रों ने किया हंगामा,गरीब कन्याओं को नहीं दे रहे प्रवेश
सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के लिए राजकीय कन्या इंटर कालेज खोला गई है जिससे कि गरीब व्यक्तियों की बेटियों को उच्च शिक्षा मिल सके.
अलीगढ़ : अतरौली में मंगलवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में गरीब कन्याओं के प्रवेश नहीं देने पर हंगामा कर दिया. इस दौरान अभिभावकों के साथ स्थानीय बच्चों ने जमकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने कहा कि बड़े लोगों की सिफारिश पर कालेज में प्रवेश दिया जाता है. एडमिशन से वंचित बच्चे प्रवेश के लिए शिक्षा का अधिकार कानून को लागू करने की आवाज उठाई. हंगामे को देखते हुए मौके पर थाना अतरौली की पुलिस भी पहुंची और लोगों के गुस्से को शांत किया.
गरीब कन्याओं को प्रवेश नहीं दे रहे
अतरौली में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सब्जी मंडी के पास है. इसमें छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण प्रधानाचार्या कक्षा 6 में प्रवेश नहीं दे रही हैं. जिसकी शिकायत अभिभावकों ने उप जिलाधिकारी अतरौली से की और उन्हें बताया कि प्रधानाचार्य कक्षा 6 में गरीब कन्याओं को प्रवेश नहीं दे रही है. गरीब कन्याओं के अभिभावकों से कह देती हैं कि कल या अगले दिन प्रवेश देंगे और अब यह कह रही है कि कक्षा 6 में सभी सीटें पूरी हो चुकी हैं. यह सिलसिला दो महीने से चल रहा है. स्थानीय अभिभावक परेशान है कि अपनी बेटियों को कहां पढ़ाने के लिए भेजें.
हम अपनी बेटियों को पढ़ा नहीं पाएंगे.
अभिभावकों ने कहा कि गरीबी नहीं होती तो हम अपनी बेटियों को अच्छे स्कूल में प्रवेश दिला देते. महंगाई के दौर में हमारे पास अपनी जीविका चलाने का साधन भी नहीं है. वहीं बेटियां भी पढ़ने योग्य है .प्राइवेट स्कूल में प्रवेश दिलाते हैं तो उनकी इतनी महंगी फीस है और कोर्स भी इतना महंगा है कि हम अपनी बेटियों को पढ़ा नहीं पाएंगे.. सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के लिए राजकीय कन्या इंटर कालेज खोला गई है जिससे कि गरीब व्यक्तियों की बेटियों को उच्च शिक्षा मिल सके.
कॉलेज में शिक्षकों की भी कमी
अभिभावकों ने कहा कि हम गरीब लोग हैं हमारे पास किसी नेता की सिफारिश नहीं है. कोई बड़े आदमी से संपर्क नहीं है. इसीलिए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हमारी बेटियों को प्रवेश नहीं मिल रहा है. राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या माधवी शर्मा ने भी हम हंगामा कर रहे छात्रों को समझाया. माधुरी शर्मा ने बताया कि कॉलेज की सभी कक्षाओं में सीट फुल हो चुकी है. फिर भी कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक छात्राओं को कॉलेज में दाखिला मिले. उन्होंने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों की भी कमी है. जिसके चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को आना पड़ा और छात्राओं को समझाते हुए शांत किया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :