अलीगढ़ : बारिश के बाद जलभराव ने बिगाड़ी गांव की तस्वीर
स्थानीय प्रशासन व ग्राम प्रधान ध्यान देने को तैयार नहीं है यही कारण है अब गांव में रिश्तेदारों को बुलाने का भी मन नहीं करता।
अलीगढ़ : कहते हैं देश की खुशहाली का रास्ता गांव से होकर गुजरता है लेकिन जब गांव वाले ही पूरी तरीके से त्रस्त नजर आ रहे हो तो गांव की खुशहाली पर पलीता कैसे ना लगे इस को लेकर गांव में मौजूद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लेकिन इस ओर स्थानीय प्रशासन व ग्राम प्रधान ध्यान देने को तैयार नहीं है यही कारण है अब गांव में रिश्तेदारों को बुलाने का भी मन नहीं करता।
गांव में जलभराव की समस्या
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव अलीपुरा का है जहां पर लंबे समय से एक गांव में जलभराव की समस्या बनी हुई है गांव में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को परेशानी का सामना करना पड़ता है गांव में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों के घरों में रिश्तेदार तक नहीं आ रहे हैं ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है ग्राम प्रधान से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई लेकिन लंबे अरसे से अब तक कोई भी समस्या का निजात दिलाने में कामयाब नहीं हुआ ग्रामीणों का कहना है गांव में जलभराव की समस्या को लेकर अब कोई भी रिश्तेदार गांव की ओर रुख नहीं कर रहा है गंदे पानी से होकर ग्रामीणों को निकलना पड़ता है.
खाने पीने की चीजों को भी गंदे पानी से होकर ले जाया जाता है तमाम तरह की बीमारी फैलने का ग्रामीणों को खतरा मंडराता नजर आ रहा है देखना भी होगा क्या इस ओर कोई ध्यान दे पाएगा या फिर नहीं
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :