अलीगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा खेल, अब खुल रही घोटाले की पोल
आवास योजना के नाम पर कर्मचारियों के द्वारा खूब वसूली की जा रही है आवास योजना के नाम पर बंदरबांट का खेल जोरों पर नजर आ रहा है।
अलीगढ़ : सपनों के घरों को जमीनी स्तर पर उतारकर उनको पंख देने वाली महत्वाकांक्षी योजना आवास योजना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरुआत करते हुए गरीबों को उनका घर देने के वादे को लगातार पूरा किया जा रहा है लेकिन कर्मचारियों के द्वारा योजना के नाम पर खूब बंदरबांट किया जा रहा है जिसको लेकर अधिकारियों के द्वारा एक कर्मचारी को भी सस्पेंड कर दिया है दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत बेसवाँ का है जहां पर आवास योजना के नाम पर कर्मचारियों के द्वारा खूब वसूली की जा रही है आवास योजना के नाम पर बंदरबांट का खेल जोरों पर नजर आ रहा है।
सेंध लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही
आवास के लाभार्थियों के द्वारा पैसे ना देने पर उनकी किस्त को भी रोक दिया जाता है लगातार शिकायतों का बाजार गर्म होने के बाद अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं जिसमें एक कर्मचारी को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है और खानापूर्ति करते हुए आवास योजना में सेंध लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही गई है , नगर पंचायत बेसवाँ में आवास के लाभार्थी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया नगर पंचायत में मौजूद कर्मचारी के द्वारा आवास के नाम पर उनसे रकम मांगी गई उनके द्वारा रकम की अदायगी नहीं की गई तो कर्मचारी के आदेश के बाद पूरी किस्त को ही रोक दिया गया जिसको लेकर लाभार्थी के द्वारा शिकायत करने की बात भी कही है,पूरे मामले पर जिला परियोजना अधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया।
आवास के नाम पर लेते है रिश्वत
प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का के लाभ जनपद अलीगढ़ में नगरीय नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में जिसकी तीन लाख सालाना आए हैं उनको पक्का भवन बनाने की योजना है जिसमें किसी के पास पक्का मकान नहीं है उनके लिए सरकार ढाई लाख रुपए का अनुदान दे रही है जिससे कि लोगों को पक्का मकान मुहैया करा सकें जिसमें पहली किस्त 50,000 दी जाती है जब वह नीम भर लेता है लाभार्थी जब उसके ऊपर बनाता है तो डेढ़ लाख रूपए दूसरी किस्त दी जाती है और बनने के उपरांत ₹50000 दिए जाने का प्रावधान है बाकी अपनी धनराशि लगानी होती है यह ढाई लाख रुपए सरकार अनुदान दे रही है।
वह वापस नहीं लिया जाता और कोई व्यक्ति आवास के नाम पर पर रिश्वत मांगता है तो 112 नंबर पर कॉल करें और पुलिस के हवाले कर दें जबकि नगर पंचायत बेसबा में कंसलटेंट संस्था का कोई व्यक्ति सर्वेयर है और धड़ल्ले से आवास के नाम पर रिश्वत ले रहा है परियोजना अधिकारी श्री प्रभात मिश्रा द्वारा हटाए जाने की बात कही गई है।
रिपोर्ट-ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :