Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर अगर जेट फाइटर उड़ जाती तो क्या होता ?

आखिर किस कंपनी ने बनवाया है ऐसे घटिया एक्सप्रेस वे ---जालौन के बाद अब औरैया जनपद में भी एक्सप्रेस-वे की सड़क धसने का मामला सामने आया है ।

Bundelkhand Expressway: अगर आप बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सफर करने जा रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाईये कहीं पर भी आपको साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि इस एक्सप्रेस-वे पर कई जगह गढ्ढे हो गए हैं ,और आलम ये है की कई जगह तो पूरा जमीन ही धस गई है –लिहाजा इस एक्सप्रेस वे पर सफर करने से पहले आप जरुर सावधानी बरते क्योंकि कभी भी आपके साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है.अब आपको दिखाते है एक्सप्रेस वे की वो तस्वीरें जो आप भी देख कर दंग रह जाएंगा आखिर किस कंपनी ने बनवाया है ऐसे घटिया एक्सप्रेस वे —जालौन के बाद अब औरैया जनपद में भी एक्सप्रेस-वे की सड़क धसने का मामला सामने आया है ।

जगुआर और जेट फाइटर उड़ाने होती है बात

इन तस्वीरों को देख लिजिए एक्सप्रेस वे की सड़क कटने और एक्सप्रेस वे के किनारे बने नाले के धसने से एक्सप्रेस वे निर्माण काम पर ही सवाल उठा रहा है,16 जुलाई को इस एक्सप्रेस-वे का उद्घटान खुद पीएम मोदी किए थे और सीएम योगी भी मौजूद थे 14850 करोड़ की लागत से बनने 296 किलोमीटर लंबे प्रजेक्ट का 2 दिन की हुई बारिश ने हकीकत बया कर दी ये जो तस्वीरे आप देख रहे हैं जनपद औरेया के सदर औरैया तहसील क्षेत्र के ग्राम मिहौली के पास बन टोल प्लाजा के पास का है.आप भी देख कर हैरान हो रहे होंगे ये एक्सप्रेस वे है या फिर कोई नहर —ये वहीं एक्सप्रेस वे है जिस पर जगुआर और जेट फाइटर उड़ाने की बात की जा रही है गनीमत रही अभी कोई जगुआर नहीं उतरा नहीं तो उसका क्या हाल होता आप भी सोच सकते हैं ।

किसके किसके बीच हुआ पैसे का बंदरबाट

अब जब गड़बड़झाला हुआ है तो हल्ला तो मचेगा आखिलेश यादव ने जहां एक्सप्रेस वे के निर्माण पर सवाल उठाया तो कांग्रेस भी साथ खड़ी हो गई कांग्रेस विधायक मोना मिश्रा ने तो यहां तक कह दिया ऐसे कंपनियों को बैल्कलिस्ट कर देना चाहिए जो इस तरह की घटिया निर्माण करा रही है और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिनके माध्यम से ऐसे घटिया कंपनियों को एक्सप्रेस वे का ठेका दिया था सवाल ये नहीं है की एक्सप्रेस वे की सड़के टूट गई —सवाल इसके निर्माण पर है आखिर किस कंपनी ने इतना घटिया निर्माण किया औऱ किसके किसके बीच पैसे का बंदरबाट हुआ है —अब तो पूरा मामला जांच का विषय है लेकिन आपके लिए ये खबर इसलिए जरुर है की अगर आप इस एक्सप्रेस वे पर सफर कर रहे हैं तो जरा संभल कर जाइएंगा —क्योंकि आपकी सुरक्षा जरुरी है ।

Related Articles

Back to top button