फिरोजाबाद : सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण पर चला ‘बाबा का बुल्डोजर’
पूरा मामला थाना लाइनपार क्षेत्र का है। जहां पर श्रम विभाग की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था और वहां पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर दी गई थी।
फिरोजाबाद : थाना लाइनपार क्षेत्र में श्रम विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों ने कठोर कदम उठाते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान कई इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया तो कई को 1 हफ्ते का समय दिया गया है।पूरा मामला थाना लाइनपार क्षेत्र का है। जहां पर श्रम विभाग की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था और वहां पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर दी गई थी।
इमारतों को कर दिया गया ध्वस्त
कई बार नोटिस देने के बाद भी लोगों के द्वारा उस जगह को खाली नहीं कराया गया। आज श्रम विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई और बुलडोजर चला दिया। इस दौरान कई इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया तो वही भाजपा महानगर उपाध्यक्ष के हस्तक्षेप करने के बाद लोगों को 1 हफ्ते का समय देकर टीम वहां से वापस लौट गई। श्रम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। उसे ध्वस्त कराया जाएगा और भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :