यूपी : शहीद के परिवार को शोक संवेदना देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री, परिजनों को 50 लाख की मदद का किया एलान
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण गुरुवार को शहीद कमलेश के गांव पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कमलेश कुमार भारतीय सेना में
फ़िरोज़ाबाद : शहीद परिवार को शोक संवेदना देने पहुंचे उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, शहीद की पत्नी व मां को दिया 50 लाख रुपए का चैंक शहीद के नाम पर रखा जायेगा सड़क और विद्यालय का नाम परिवार के सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी मणिपुर में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए कमलेश कुमार पुत्र रामगोपाल यादव निवासी ठार नगौआ के परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण गुरुवार को शहीद कमलेश के गांव पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कमलेश कुमार भारतीय सेना में मणिपुर में तैनात थे।
शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हैं राष्ट्र की सेवा करते हुए शहीद होने का दर्जा प्राप्त हुआ है उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने शहीद की मां को 15 लाख रुपए एवं उनकी पत्नी कांति देवी को 35 लाख रुपए का चैंक दिया। तथा उन्होंने कहा कि उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। तथा गांव का जो 7 किलोमीटर का मार्ग है वह शहीद कमलेश कुमार के नाम पर रखा जाएगा। तथा उनकी स्मृति में एक गेट का निर्माण भी कराया जाएगा। तथा आगे कहा कि उनके गांव के किसी एक स्कूल का नाम करण भी उनके नाम पर होगा। उन्होंने इस अवसर पर उनके एक छोटे बच्चे को गोद में लेकर भी दुलारा। बता दे कमलेश कुमार 2003 में भर्ती हुए थे।
परिवार में मां के अलावा पत्नी कांति देवी सहित दो बेटी एवं एक बेटा है। बड़ी बेटी शालिनी उम्र 15 छोटी बेटी रागिनी उम्र 11 एवं बेटा माधव उम्र 9 माह है। बताया गया है कि मृतक के पिता रामगोपाल यादव भी सेना में सेवा दे चुके हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :