अलीगढ़: उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, बिजली विभाग का कारनामा आया सामने
लाइनमैन के साथ कल्पना सिंह के नलकूप पर पहुंचते हैं, और कनेक्शन को काट देते हैं, कनेक्शन कटने के बाद कल्पना सिंह के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई।
अलीगढ़: उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यह कहावत बिजली विभाग पर सटीक बैठ रही है, बिजली विभाग के अधिकारियों की गलती की सजा किसान को मिल रही है, बिजली विभाग का कारनामा आया सामने, बिल जमा होने के बावजूद भी काट दिया नलकूप का कनेक्शन, किसान की 90 बीघा धान की फसल सूखने की कगार पर, पीड़ित के सामने डीएम को दी लिखित शिकायत, डीएम ने जांच के दिए आदेश, अकराबाद ब्लॉक के विलौठी गांव का मामला।
कनेक्शन कटने से खड़ी हुई बड़ी परेशानी
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकराबाद ब्लॉक के गांव धोबिया में बने विद्युत विभाग के उप केंद्र से लगभग 11 महीने पहले कल्पना सिंह ने नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन लगवाया था, कनेक्शन होने के दौरान लगभग 2 लाख 5 हजार रुपया का एस्टीमेट भी विभाग ने जमा करवाया था, एस्टीमेट जमा होने के बाद 11 महीने पहले विभाग ने कल्पना सिंह के गांव बिलौठी में विद्युत कनेक्शन दे दिया, कनेक्शन होने के बाद कल्पना सिंह ने अपने 90 बीघा जमीन में खेती करना शुरू कर दिया, इस दौरान कल्पना सिंह समय से बिजली विभाग का बिल भी अदा करती रही है, लगभग 10 दिन पहले बिजली विभाग के JE अपने लाइनमैन के साथ कल्पना सिंह के नलकूप पर पहुंचते हैं, और कनेक्शन को काट देते हैं, कनेक्शन कटने के बाद कल्पना सिंह के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई।
बिजली विभाग में एडवांस बिल जमा
क्योंकि कल्पना सिंह ने 90 बीघा धान की फसल बो रखी है, पानी ना मिलने के चलते फसल सूखने की कगार पर हो गई है, कल्पना सिंह के पति रोहित ने लिखित शिकायत डीएम इंद्र विक्रम सिंह को दी है, डीएम ने पूरे घटनाक्रम में जांच के आदेश दिए हैं, रोहित का आरोप है कि बिजली विभाग के नियमों का पालन करते हुए हम लोगों ने कनेक्शन लगवाया था, और बिल भी टाइम टू टाइम जमा किया है, आज भी बिजली विभाग पर हमारा एडवांस बिल जमा है, एस्टीमेट के अनुसार ही तार व बिजली के पोल लगे हुए हैं.बावजूद बीजेपी के एक नेता के कहने पर मेरा कनेक्शन काट दिया गया है, कनेक्शन काटने की वजह विद्युत विभाग द्वारा बनाया गया नक्शा बताई जा रही है, बड़ा सवाल फिर यही खड़ा होता है कि नक्शा बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाया गया था।
जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
गलत बनाया गया है तो विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, किसान को किस बात का दंड मिल रहा है, 11 महीने से विभाग के अधिकारी कहां थे, यानी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यह कहावत इस घटना पर सटीक बैठ रही है। घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए जूनियर इंजीनियर सुंदर सिंह ने बताया है कि मेरे कार्यकाल से पहले का यह कनेक्शन है, गलत लाइन डाली गई है जिसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, प्राइमा फेसी शिकायत के आधार पर किसान के नलकूप का कनेक्शन काट दिया गया है, धान की खड़ी हुई फसल होने के बाद 15 तक का विद्युत बिल जमा होने के बाद भी कनेक्शन को पहले ही काट दिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :