खनन माफियाओं ने DSP को डंफर से रौंदा,अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

नूंह के तवाडू के डिप्टी एसपी पद पर सुरिंदर सिंह तैनात थे। बताया जा रहा है कि सुरिंदर सिंह ने पत्थर से भरे एक डंफर को रोकने की कोशिश की थी। तभी ड्राइवर ने डंफर ही सिंह पर चढ़ा दिया।

Haryana News: हरियाणा के मेवात में खनन माफियाओं  ने डीएसपी को डंफर से कुचल दी है। डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। अवैध खनन पर कार्रवाई के दौरान ही माफियाओं ने डंपर डिप्टी एसपी पर चढ़ा दिया। इस घटना के बाद ड्राइवर डंफर को लेकर फरार हो गया।

खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए गए थे डीएसपी
मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए गए थे। इसी दौरान डिप्टी एसपी के ऊपर ट्रक चढ़ा दी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नूंह के तवाडू के डिप्टी एसपी पद पर सुरिंदर सिंह तैनात थे। बताया जा रहा है कि सुरिंदर सिंह ने पत्थर से भरे एक डंफर को रोकने की कोशिश की थी। तभी ड्राइवर ने डंफर ही सिंह पर चढ़ा दिया।

सुरिंदर सिंह इसी साल सेवानिवृत्त होने वाले थे

बताया जा रहा है कि डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह इसी साल रिटायर होने वाले थे। पचगांव की पहाड़ियों में डिप्टी एसपी का शव मिला है। हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके में खनन की इजाजत नहीं है।

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि डीएसपी की हत्या के बाद राज्य सरकार भी एक्टिव हो गई और दोषियों की धड़पकड़ की कार्रवाई तेज कर दी गई है। डिप्टी एसपी की हत्या पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button