सीएम योगी की सख्ती बेअसर: 9 वर्षों से एक भी दिन विद्यालय नहीं गए प्रधानाचार्य

प्रिंसिपल की संबद्धता को तत्काल समाप्त कर विद्यालय भेजा जा रहा है, प्रिंसिपल के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं.

अलीगढ़ : गांव कलियाणपुर के सरकारी स्कूल में स्कूल का प्रधानाचार्य पिछले 9 वर्षों से विद्यालय नहीं गया और घर बैठे ही तनख्वाह ले रहा है। वही पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा विभाग की मिलीभगत भी सामने आ रही है. वहीं पूरे मानले पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि संबंधित प्रिंसिपल की संबद्धता को तत्काल समाप्त कर विद्यालय भेजा जा रहा है, प्रिंसिपल के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं.

2014 से ही अनुपस्थित चल रहे प्रिंसिपल

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ की तहसील अतरौली के गाँव कलियानपुर रानी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक वेदपाल सिंह ने बताया कि वह जुलाई 2007 से इस विद्यालय में पढ़ा रहा है. अप्रैल 2014 में सीनियरिटी के आधार पर विद्यालय के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार को नियुक्त किया गया. लेकिन, विद्यालय के प्रिंसिपल होने के बाद प्रदीप कुमार 13 अप्रैल 2014 से लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहा है. जिसके संबंध में बीएसए ऑफिस में लगातार पत्राचार करके कार्रवाई हेतु सूचित भी किया गया. लेकिन, विभाग द्वारा शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

प्रिंसिपल के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही के निर्देश

पिछले 9 वर्षों से संबंधित अध्यापक बतौर प्रिंसिपल अनुपस्थित रहने के बावजूद भी सरकार से सैलरी लेता आ रहा है. वेदपाल का कहना है कि वह बिना किसी ऑथेंटिक लेटर के स्कूल के लेखा जोखा को संभाले हुए हैं. जिससे कि स्कूल का माहौल खराब न हो.वहीं पूरे मामले पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि संबंधित प्रिंसिपल की संबद्धता को तत्काल समाप्त कर विद्यालय भेजा जा रहा है, प्रिंसिपल के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button