अलीगढ़ : गौशाला में गोवंश की दुर्दशा भड़का हिंदू जागरण मंच

सरकार के द्वारा सहायता प्रदान की गई। जिससे गाय की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके। लेकिन जमीनी स्तर पर गोवंश के हालात बद से बदतर बने हुए हैं।

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही छुट्टा पसुओं का विशेष ध्यान रखते हुए योगी सरकार ने गौशालाओं का निर्माण गांव देहातों से लेकर शहर में भी कराया । जो पुरानी गौशालाये थी उन पर भी सरकार के द्वारा सहायता प्रदान की गई। जिससे गाय की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके। लेकिन जमीनी स्तर पर गोवंश के हालात बद से बदतर बने हुए हैं।

गौशालों के हाल बद से बदतर

अलीगढ़ जिले की गौशालाये सरकार के मंसूबे पर पानी फेरती नजर आ रही है हालत ये है गौशाला की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है दरअसल मामला अलीगढ़ के ग्राम पंचायत मडराक के अंतर्गत नोहटी गांव का है। जहां की गौशालों के हाल बद से बदतर देखे जा रहे हैं । वही गांव वालों का कहना है कि इस गौशाला में गायों के लिए ना चारे की व्यवस्था है ना ऐसी भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था, जो गाय गौशाला में बीमार हो जाती हैं उनके लिए डॉक्टर एवं रखरखाव की भी व्यवस्था उचित नहीं है।

गौशालाओं का शासन एवं प्रशासन कर रही अनदेखी

जिसकी वजह से बहुत सी गाय गौशाला में ही अपने प्राण त्याग देती हैं। यहां गोवंश को नोचते हुए दिख जाते हैं। जब इस बात की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी तो आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंश को दफनवाया ऐसे ही गत दिनों थाना लोधा के अंतर्गत भी एक गौशाला का हाल देखा गया था। लगाता है की जिले गौशालाओं को शासन एवं प्रशासन की अनदेखी की जा रही है। जो कि होशवालों को लेकर सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रही है। यदि जिला प्रशासन के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो जिले में गौशालाओं का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button