मध्य प्रदेश के धार जिले में बड़ा हादसा,उफनती नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस

बता दे कि खलघाट में टू-लेन पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय बस बेकाबू हो गई। और ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और रेलिंग तोड़ते हुए बस नदी में जा गिरी।

धार :  मध्य प्रदेश के धार ज़िले के खलघाट संजय सेतु के पास सोमवार सुबह इंदौर -खरगोन के बीच भीषण हादसा हो गया। धामनोद में खलघाट के पास यात्रियों से भरी महाराष्ट्र राज्य परिवहन की एक बस उफनती नर्मदा नदी में गिर गई। जिससे हादसे में अब तक 15 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है और 15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. बता दे कि खलघाट में टू-लेन पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय बस बेकाबू हो गई। और ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और रेलिंग तोड़ते हुए बस नदी में जा गिरी।

महिलाओं-बच्चों समेत 40 यात्री सवार

बस में महिलाओं-बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे। म  मिली जानकारी के मुताबिक़, यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी. हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इंदौर और धार से NDRF की टीम मौके पर पहुंची। यह पुल पुराना बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया है.घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, “खरगोन के खलघाट में बस के नदी में गिरने से हुई दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.

ईश्वर परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति दे- सीएम

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं के परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”उन्होंने लिखा है, “दुर्घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. बस को निकाल लिया गया है. खरगोन, धार जिला प्रशासन के साथ मैं निरंतर संपर्क में हूं. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं. दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार स्वयं को अकेला न समझे,मैं व संपूर्ण प्रदेश साथ है.”पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना ज़ाहिर करते हुए उन्होंने लिखा है, “खरगोन की इस हृदय विदारक दुर्घटना ने हमारे कई अपनों को हमसे असमय छीन लिया. दु:ख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवारों के साथ हूं.”

Related Articles

Back to top button