अमेठी : अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

उपनिरीक्षक अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष शिवरतनगंज व उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी अमेठी वांछित की तलाश में चेकिंग कर रहे थे।

अमेठी : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीम व शिवरतनगंज पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने 10 अदद अवैध तमंचे व 10 जिन्दा कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान इलामारन के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में आज यह गिरफ्तारी हुई। उपनिरीक्षक अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष शिवरतनगंज व उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी अमेठी वांछित की तलाश में चेकिंग कर रहे थे।

अवैध शस्त्र बनाते हुए दो लोग गिरफ्तार

इस दौरान मुखबिर की सूचना पर इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प सरैया सुल्तानपुर मोड़ के पास खण्डहर मकान के अन्दर अवैध शस्त्र बनाते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया।इनकी पहचाना कुलदीप तिवारी (27) पुत्र गिरधारी तिवारी निवासी जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज व जिब्राइल (28) पुत्र कासिम निवासी कामापुर थाना मोहनगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने कुलदीप तिवारी के कब्जे से 2 तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3 तमंचा 8 जिन्दा कारतूस 12 बोर व अभियुक्त जिब्राइल के कब्जे से 5 तमंचा 315 बोर बरामद किया है।

अवैध असलहे की फैक्ट्री चढ़ा पुलिस के हत्थे

मौके से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण 1 भट्ठी लोहा, 1 प्लास, 2 पेचकस, 15 कील, 2 लोहे की आरी, 2 ट्रैगर, 1 हथौडी, 1 सम्सी, 4 स्प्रिंग, 11 लोहे की नाल आदि बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोग अवैध शस्त्र फैक्ट्री लगाकर तमंचा तैयार कर अगल-बगल के जनपदों के अपराधियों को बेच देते हैं। वही एसपी अमेठी इलामारन ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध असलहे की फैक्टरी को पकडा है जिसमें असलहे व असलहे बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं और दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफतार कर जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट-हंसराज सिंह

Related Articles

Back to top button