बाँदा : प्रेमी ने प्रेमिका को चाकुओं से गोदा, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

युवक को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने में आरोपी युवक की तरफ से फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी युवक के पैर में गोली लग गई।

बाँदा : शहर कोतवाली अंतर्गत महोखर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पर प्रेम प्रसंग के चलते नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी बता दे की महोखर गांव की रहने वाली मंजू 24 वर्ष की शादी जून माह की 22 तारीख को अतर्रा के रहने वाले अरविंद से हुई थी शादी के बाद वह पहली बार अपने मायके आई हुई थी आज सुबह जब वह शौच के लिए खेतों पर जा रही थी तभी उसका प्रेमी प्रमोद आ गया और दोनों में कहासुनी होने लगी।

युवक की तलाश शुरू

जिसके बाद प्रेमी ने धारदार हथियार से प्रेमिका की हत्या की घटना को अंजाम दिया गांव के लोगों द्वारा मृतिका के परिजनों को खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम यूनिट के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम को कामयाबी मिली जिससे घटना के कुछ ही घंटों के बाद आरोपी युवक को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने में आरोपी युवक की तरफ से फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी युवक के पैर में गोली लग गई।

चाकू से कर दिया हमला

जिससे वह घायल हो गया और उससे गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के बाद आरोपी युवक के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाए वहीं घटना के बाद से मृतिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैमृतका के पिता रामअवतार ने बताया कि उसकी बेटी मंजू शादी के बाद 4 जुलाई को ससुराल से आई हुई थी और आज ससुराल के लोग अपनी बहू को लेने आ रहे थे पर उन्हें क्या मालूम उनकी बहू अब इस दुनिया में नहीं है आज सुबह शौच के लिए गई हुई थी तभी प्रमोद ने अचानक आकर मंजू के ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खुद को घिरता देख पुलिस पर शुरू कर दी फायरिंग

वही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया हत्या की घटना की सूचना मिलने पर आला अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम यूनिट डॉग स्क्वायड ने मौके में पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक की तलाश में टीम यूनिट जुट गई कड़ी मशक्कत के बाद घटना के कुछ घंटों बाद आरोपी युवक को घेर कर पकड़ लिया गया है गिरफ्तारी के दौरान युवक ने अपने को चारों तरफ से घिरा हुआ देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें जवाबी फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी है जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है उसके बाद आरोपी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button