Firozabad: मानदेय न मिलने से नाराज आशा वर्कर्स ने हॉस्पिटल में जड़ा ताला

मानदेय नहीं मिलने से आशाओं को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। हम लोग अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर है.

फिरोजाबाद : जनपद फिरोजाबाद के जसराना में आशा सहयोगिनियों की कोई सुध नहीं ले रहा है। पिछले 6 माह से इन्हें वेतन नहीं मिला है. आशाओं को समय पर वेतन ना मिलने को लेकर गुस्साई आशाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ताला लगा दिया और जमकर किया विरोध उपस्थित आशाओं के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हमें 6 माह से वेतन नहीं मिल रहा है नाममात्र का मानदेय तय होने के बावजूद 6 माह से मानदेय की राह देख रही है।

धरना प्रदर्शन आगे तक रहेगा जारी

हाल ही में सरकार ने आशा को स्वास्थ्य विभाग के अधीन कर दिया था। मानदेय नहीं मिलने से आशाओं को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। हम लोग अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर है हम लोग तब तक चुपचाप नहीं बैठेंगे जब तक हमारा मानदेय नहीं मिलेगा उपस्थित  आशाओं के द्वारा बताया गया इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर करीबन 150 आशाएं हैं सभी उपस्थित आशाओं का यह कहना है कि अगर हमें हमारा मानदेय नहीं मिला तो हमारा यह धरना प्रदर्शन आगे तक भी जाएगा। आशाओं का आरोप था कि एक तो उन्हें मानदेय नहीं मिल रहा ऊपर से उनसे मलेरिया, संचारी रोग नियंत्रण, क्षय रोग अभियान के साथ अन्य अभियानों में सर्वे का कार्य कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button