यूपी : प्लास्टिक पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक
अभियान के तहत जागरूक किया गया और उनसे अपील की गई की पॉलिथीन का प्रयोग ना करें। पर्यावरण को बचाने में अपना प्रमुख योगदान दें।
यूपी : फिरोजाबाद में नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर भर में पॉलिथीन हटाओ अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया और लोगों के पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की।नगर आयुक्त महापौर के नेतृत्व में संयुक्त रुप से जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत परचून का सामान बेचने वाले, दुकानदारों फल विक्रेताओं सब्जी विक्रेताओं के अलावा अन्य लोगों को पॉलिथीन हटाओ अभियान के तहत जागरूक किया गया और उनसे अपील की गई की पॉलिथीन का प्रयोग ना करें। पर्यावरण को बचाने में अपना प्रमुख योगदान दें।
उन्होंने कहा कि पॉलीथिन कैरी बैग तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक है। ब्रांड एंबेसडर अपने संदेश में लोगों से कहा कि जिस तरह पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक मानव जीवन के लिए खतरनाक हैं उसी तरह शहर की स्वच्छता को भी नष्ट करती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :