यूपी : दबंग कोटेदार ग्रामीणों को राशन के जगह देता है गाली गलौज
कोटेदार पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। इससे शासन की गरीबों की मदद योजना पर पानी फिर रहा है और सरकारी मिलीभगत से दबंग कोटेदार अपना राज चला रहा है।
आजमगढ़ : एक तरफ सरकार की ओर से गरीबों व जरूरतमंदों को राशन के लिए तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन दूसरी तरफ सरकारी राशन की दुकानों के संचालकों की तरफ से शासन की योजना को ही चूना लग दिया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के महाराजगंज ब्लॉक के लेढूपार के गढ़चौबे के पीड़ित ग्रामीण लामबंद होकर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पर पहुंच गए।
गाली गलौज और धमकी
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कोटेदार सुधाकर चौबे काफी दबंग किस्म के हैं और गरीब कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 1 से 2 किलो कम राशन देते हैं। जब इसके बारे में पूछा जाता है तो गाली गलौज और धमकी देकर भगा देते हैं और यह भी कहते हैं कि जहां चाहे जाओ शिकायत कर लो कोई कुछ नहीं कर पाएगा। इस संबंध में कई बार सगड़ी तहसील पर एसडीएम के यहां भी शिकायत की गई।
दबंग कोटेदार चला रहा अपना राज
एसडीएम की तरफ से जिला पूर्ति अधिकारी को जांच के लिए कहा गया। जिला पूर्ति कार्यालय की जांच में भी कोटेदार की कई कमियां सामने आई लेकिन इसके बाद भी कोटेदार पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। इससे शासन की गरीबों की मदद योजना पर पानी फिर रहा है और सरकारी मिलीभगत से दबंग कोटेदार अपना राज चला रहा है। पीड़ित ग्रामीणों ने डीएम से तत्काल मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :