IND vs ENG 2nd T20: दूसरे टी20 में रोहित के दोस्त की हुई अचानक एंट्री, पढ़े पूरी खबर
टी20 वर्ल्ड कप मिशन की असली शुरुआत होगी। कोहली और रोहित करीब पांच महीने बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे, जबकि पंत ने पिछले महीने ही टी20 मैच खेले थे.
IND vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए भारतीय टीम आज मैदान पर उतरेगी. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो रही है। ऐसे में यह मैच इस साल के टी20 वर्ल्ड कप मिशन की असली शुरुआत होगी। कोहली और रोहित करीब पांच महीने बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे, जबकि पंत ने पिछले महीने ही टी20 मैच खेले थे.
फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि ये तीनों खिलाड़ी रोहित, कोहली और पंत 4महीने बाद एक साथ खेलते नजर आएंगे। इससे पहले तीनों ने इसी साल 4 मार्च को टीम इंडिया के लिए एक साथ मैच खेला था। यह मैच श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट था, जिसमें भारतीय टीम ने एक पारी और 222 रन से जीत दर्ज की थी।
श्रीलंका के खिलाफ ये वही मैच था जिसमें रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए थे. साथ ही मैच में ऋषभ पंत ने 96 रन की शानदार पारी खेली थी. जडेजा को मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 29 और कोहली ने 45 रन बनाए।
मिशन वर्ल्ड कप के तहत उतरेगी फुल स्ट्रेंथ टीम
इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ भारतीय मैनेजमेंट अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम मैदान में उतारेगा. इसके जरिए इस इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की ताकत और कमजोरी का अंदाज होगा. यह वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा.
इस फुल स्ट्रेंथ भारतीय टीम में कोहली, रोहित और पंत के अलावा जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्व कुमार और हर्षल पटेल भी हो सकते हैं. हालांकि दूसरे टी20 मैच के लिए परफेक्ट प्लेइंग-11 चुनना मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द होगा. अब देखना होगा किसे मौका मिलता है.
दूसरे-तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :