यूपी : सऊदी कमाने गए युवक की सहयोगी ने की हत्या, परिवार ने स्मृति ईरानी को भेज पत्र
मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र भेज इस मामले को गंभीरता से लेने व शव को मगवाने की अपील की है। मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वारिसगंज के टाण्डा गांव का है।
अमेठी : परिवार के पालन-पोषण के लिए एक युवक कमाने के लिए 2017 में सऊदी अरब गया था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। फिर अचानक एक दिन खबर आई कि उस युवक की सऊदी अरब में सहयोगी ने हत्या कर दी। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने सांसद को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाते हुए युवक के शव को लाने व दोषी सहयोगी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं पीड़ित परिवार ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र भेज इस मामले को गंभीरता से लेने व शव को मगवाने की अपील की है। मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वारिसगंज के टाण्डा गांव का है।
ड्राइवर का काम करता था- अब्दुल अजीज
जहां गांव निवासी राजनारायन यादव पुत्र स्व. शिवबालक यादव ने केंद्रीय मंत्री वं अमेठी सांसद को पत्र लिखकर अवगत कराया कि वर्ष 2017 में जंगबहादुर रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब गया हुआ था। जहां पर वह 7344 उदय इब्न उमर 2504 नखील रियाद 12385 नार्थ रिंग रोड में रह कर मलिक अलदकतूर अब्दुल अजीज अलबशर के यहां ड्राइवर का काम करता था। राजनारायन बताते हैं बीते रोज मेरे रात में करीब 10 बजे फोन पर सूचना मिली कि मेरे पुत्र जंगबहादुर की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सहयोगी ड्राइवर द्वारा हत्या कर दी गई है।
छिन गया परिवार का सहारा
यह ख़बर सुनते ही पिता के पैरो तले मानो जमीन खिसक गई। राजनारायन यादव ने पुत्र की हत्या की जानकारी परिवार को दी। जिसके बाद परिवारीजन में कोहराम मच गया। जंगबहादुर की हत्या से परिवार का सहारा छिन गया है।पीड़ित राजनारायन यादव ने अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से सऊदी अरब में जंगबहादुर यादव के शव को गांव वापस लाने की गुहार लगाई है और दोषी पाकिस्तानी सहयोगी ड्राइवर को कठोर से कठोर सजा दिलवाए जाने के लिए मांग की है।
रिपोर्ट-हंसराज सिंह अमेठी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :