यूपी : महिला अस्पताल हुआ हाईटेक,चोरी की घटनाओं में लगाम लगाएगी तीसरी आंख
मरीज का मोबाइल चोरी या कभी किसी तीमारदार की बाइक चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे थे। वही चिकित्सालय के आसपास बच्चा चोर गिरोह को भी देखा गया ।
अलीगढ़ : मोहनलाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय में हर रोज होरही चोरी की घटनाओ पर विराम लगाने के लिए अस्पताल को हाईटेक किया गया है,अस्पताल में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है जिससे हर रोज होने वाली अप्रिय घटना पर लगाम लगाई जासके,दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के मोहनलाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय का है। जहां पिछले दिनों चोरी की लगातार घटना बढ़ती जा रही थी। कभी किसी मरीज का मोबाइल चोरी या कभी किसी तीमारदार की बाइक चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे थे। वही चिकित्सालय के आसपास बच्चा चोर गिरोह को भी देखा गया ।
जिनका कार्य चल रहा
इन्हीं सब अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए चिकित्सालय की सीएमएस रेनू शर्मा ने चिकित्सालय में लगभग 45 कैमरों से चिकित्सालय की निगरानी सुनिश्चित की। वही चिकित्सालय में अलग-अलग विभाग के अनुसार अलग-अलग कैमरों से निगरानी की जा रही है। सीएमएस रेनू शर्मा ने बताया कि कैमरा के तार ओपन होने की वजह से बंदर तारों को तोड़ जाते थे। जिससे कि निगरानी रखने में काफी दिक्कत हो रही थी। पिछले दिनों एक मरीज का आईसीयू वार्ड के समीप से मोबाइल चोरी हुआ । तुरंत ही हमने पूरे चिकित्सालय में कैमरे के तारों को अंडरग्राउंड कराया है। एवं कुछ कैमरा के तार बाकी है जिनका कार्य चल रहा है । सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से पूर्ण रूप से हम मरीजों एवं तीमारदारों का चिकित्सालय की ओर से सहयोग कर रहे हैं।
रिपोर्ट – ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :