अलीगढ़ : पानी की समस्या को लेकर इलाके के लोगों ने लगाया जाम पिछले 15 दिनों से इलाके में नहीं हो पा रहा पानी सप्लाई
लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है। वही पानी की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है
अलीगढ़ : लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है। वही पानी की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है। जीवन यापन करने के लिए पानी का विशेष महत्व रहता है। जब पानी ही नहीं होगा तो लोगों को पानी से संबंधित बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के द्वारा पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए तमाम तरह की मुहिम चलाई जा रही है लेकिन क्या वह मुहिम जमीनी पटल पर उतर पा रही है इस बात का अंदाजा तस्वीरों से साफ लगाए जा सकता है
दरअसल मामला अलीगढ़ के थाना सासनी के अंतर्गत खाई डोरा जयगंज रोड का है । जहां पिछले 15 दिन से इलाके में पानी की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा था। लगातार जल निगम से संपर्क करने के बाद भी इलाके में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। पानी की आपूर्ति ना होने की वजह से महिलाये एवं पुरुष काफी उत्तेजित दिखाई दिए।
जब इलाके के लोगों का सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने जयगंज रोड पर जाम लगा दिया। वाहनों की लंबी कतार रोड पर लग गए । इलाके के लोगों का कहना था कि पानी के बगैर कुछ संभव नहीं है । एक तरफ लगातार गर्मी का प्रकोप और दूसरी तरफ पानी की समस्या इलाके के लोगों का कहना था कि कुछ ही दिन में ईद का त्यौहार भी आने वाला है। यदि पानी की आपूर्ति इलाके में नहीं की गई तो त्योहार पर किस तरीके से कार्य किए जाएंगे । स्थानीय पार्षद से भी बार बार कहने पर इलाके में पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :