यूपी : पुलिस व गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, SOG के एक सिपाही व एक तस्कर के लगी गोली
वही तस्कर की ओर से भी की गई फायरिंग में एसओजी टीम का एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में चल रहा है।
अमेठी : बुधवार रात पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। इस बीच पुलिस ने दो गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी है, वही तस्कर की ओर से भी की गई फायरिंग में एसओजी टीम का एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में चल रहा है।
पुलिस पर कर दिया फायर
पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया से बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर मंगलवार को एक मुकदमा बाजार शुकुल थाने में पंजीकृत हुआ था। जिसमें आरोपी शहजाद उर्फ टिड्डी पुत्र नौशाद शामिल था। आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के लिए घेरने की कोशिश की। तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया।
सिपाही इमाम हुसैन घायल
जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया जिसमे शहजाद के पैर में गोली लगी है। उसके साथ अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई व विधिक कार्रवाई की जा रही है। शहजाद को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया है। वही मुठभेड़ में एक एसओजी का सिपाही इमाम हुसैन भी घायल हुआ है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :