UP : BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष से अनजान कॉल पर मांगी 5 लाख की रंगदारी, न देने पर मिली जान से मारने की धमकी
दरअसल पूरा मामला जनपद अलीगढ़ का है जहां भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी को एक अनजान फोन से 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है
अलीगढ़ : दरअसल पूरा मामला जनपद अलीगढ़ का है जहां भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी को एक अनजान फोन से 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। वही रंगदारी के रूप में ₹500000 न देने पर उक्त फोनकर्ता ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी है। वही पूरे मामले को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी देते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने बताया 24 तारीख की रात को मेरे पास बार अलग-अलग नंबरों से फोन आया. उस दौरान मैं कार्यक्रम में था, तो फोन मेरे साथियों ने मेरा फ़ोन उठाए. 25 तारीख को जब मैं लखनऊ से वापस आ रहा थ, तो 12:00 बजे के आसपास में एक अननोन नंबर से कॉल आया, मैंने उठाया उठाते ही उसने मेरे साथ बदतमीजी बोलना शुरु कर दिया और कहा कल से तुझे हम फोन कर रहे हैं
फोन उठाने का होश नहीं है. मैंने कहा आप बोल कौन रहे हैं इस तरीके से बात क्यों बात कर रहे हो, असभ्य भाषा का प्रयोग क्यों कर रहे हैं, तो बोला अगर आपने 5 लाख रूपए हमारे कहने से इस जगह पर नहीं पहुंचाए तो हम आप को जान से मार देंगे. फैमिली और परिवार वालों को लेकर बहुत गंदी-गंदी गालियां दी. उसके बाद मैंने तुरंत कप्तान साहब को फोन किया तो, उन्होंने कहा इंस्पेक्टर क्वार्सी को तुरंत बताइए. उनको बताया जब लौटकर आया तो एफआईआर दर्ज कराई .वह नंबर मैंने पुलिस को दे दिया है. उसकी जांच कर रहे हैं. अभी कप्तान साहब से मिलकर आया हूं उन्होंने अस्वस्थ किया है जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करके गिरफ्तार किया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :