यूपी : पैसे के लेनदेन को लेकर हुई फायरिंग,स्कार्पियो को किया आग के हवाले

कहासुनी की घटना में उत्तेजित होकर हरबख्श यादव द्वारा अपने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग से किसी को चोट चपेट आना संज्ञान में नही आया है।

अमेठी : जानकारी के अनुसार ग्राम लुढियावा मौजा बगाही थाना क्षेत्र जगदीशपुर जनपद अमेठी में प्रथम पक्ष के बिहारी यादव उम्र 32 वर्ष व हरबक्श यादव उम्र 38 वर्ष पुत्रगण नकछेद यादव निवासी ग्राम अलमापुर थाना क्षेत्र जगदीशपुर जनपद अमेठी व दूसरे पक्ष के वीरू उम्र 25 वर्ष पुत्र अंजनी निवासी ग्राम लुढियावा व,सुमित यादव उम्र 23 वर्ष पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम लोसनपुर थाना जगदीशपुर के मध्य पैसों के लेनदेन को लेकर वाद विवाद व कहां सुनी हो गयी। कहासुनी की घटना में उत्तेजित होकर हरबख्श यादव द्वारा अपने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग से किसी को चोट चपेट आना संज्ञान में नही आया है।

बिहारी यादव की स्कॉर्पियो में लगा दी आग

वहीं फायरिंग किये जाने से क्रोधित होकर वीरू पक्ष के लोगों द्वारा बिहारी यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूपी 32 एल जेड 1251 मे आग लगा दी गई। फिलहाल सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ग्रामीणो द्वारा बताया जा रहा है कि बिहारी यादव फाइनेंस का काम करता है। बिहारी यादव से वीरू द्विवेदी ने ₹260000 ब्याज पर उधार लिए थे। बिहारी यादव का कथन है कि वीरू द्विवेदी ने पैसा अभी तक नहीं लौटया है जबकि वीरू दिवेदी का कथन है कि उसने उक्त रूपए ब्याज सहित दिनांक 26जून.2022 को लौटा दिया है।

द्विवेदी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है

वीरू द्विवेदी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और सुमित यादव वीरू का पाटनर है। सुमित यादव ने बताया कि हम लोग गए थे बैंक वहां पर बैंक में चेक लगाया और जब बाहर निकले तो यह लोग गाड़ी लगाए हम लोगों को देख रहे थे जब हम लोग गांव की तरफ भागे तो इन लोगों ने पीछा कर लिया और गांव में पहुंचे तो फायरिंग करने लगे जब गांव वाले इकट्ठा हो गए तो ग्रामीणों को देख ये लोग भाग गए और फायर की वजह से गुस्साए लोगों ने गाड़ी में आग लगा दिया।

रिपोर्ट-हंसराज सिंह

Related Articles

Back to top button