जुमे को लेकर अलीगढ़ में अफसर अलर्ट, सेक्टर स्कीम रहेगी लागू
जिसको लेकर प्रशासन लगातार सख्ती बनाए हुए है। एडीएम सिटी राकेश पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर 15 सेक्टरों में शहर को बांटा गया।
अलीगढ़: जुमे को लेकर एक बार फिर से अलीगढ़ में अलर्ट जारी करते हुए सेक्टर स्कीम लागू की गई है। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच नमाज पढ़ी जाएगी। वहीं शुक्रवार को अग्निपथ के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने भी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।10 जून को जुमे की नमाज के बाद अलीगढ़-हाथरस में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। जिसको लेकर प्रशासन लगातार सख्ती बनाए हुए है। एडीएम सिटी राकेश पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर 15 सेक्टरों में शहर को बांटा गया।
इनमें मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई। सभी मजिस्ट्रेट धर्मगुरुओं से संपर्क स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। शहर में कुल 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनमें कोतवाली क्षेत्र का जामा मस्जिद, बू अली शाह मस्जिद, शीशे वाली मस्जिद, बाबरी मंडी चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, देहली गेट का अंसारी मस्जिद, अकवरी मस्जिद,सिविल लाइन क्षेत्र में जमालपुर मस्जिद, क्वार्सी, महुआखेड़ा, बन्ना देवी, सासनी गेट, रोरावर, गांधी पार्क व सिवचिल लाइन क्षेत्र शामिल है। वहीं कलक्ट्रेट में पहुंचने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के तहत पहुंचने वाले किसान संगठनों के पदाधिकारियों के मद्देनजर भी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।
फ्लैग मार्च निकाल धर्मगुरुओं संग की शांति समिति की बैठक
एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण के निर्देशन में गुरूवार को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जुमे की नमाज, शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने अपने थाना क्षेत्रों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की। बैठक के दौरान समाज में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने व अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करते रहने हेतु अपील की गयी।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए
वहीं कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों, व्यस्तम चौराहों, मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पैदल रूट मार्च किया गया।जुमा की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए 15 सेक्टरों में शहर को बांटते हुए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। किसान संगठनों द्वारा भी कलक्ट्रेट पर ज्ञापन देने का कार्यक्रम है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :