यूपी : टप्पेबाजों ने पुलिस कर्मी बनकर समिति के लेखाकार से हड़पे रुपये

बैंक में जमा करने के लिए बाइक से शिकोहाबाद आ रहे थे। जब उनकी बाइक रामलीला ग्राउंड के समीप पहुंची, तभी वहां पल्सर सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और कहा कि हैलमेट कहां है।

फिरोजाबाद : जिले के थानां शिकोहाबाद आरोंज निवासी हरेंद्र सिंह पुत्र सौदान सिंह कॉपरेटिव सोसाइटी नीमखेरिया के लेखाकार के रूप में तैनात हैं। बृहस्पतिवार को अपने गांव के ही सोसायटी के प्रबंधक देवेंद्र सिंह पुत्र साहब सिंह के साथ बाइक से केसीसी के 32 हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए बाइक से शिकोहाबाद आ रहे थे। जब उनकी बाइक रामलीला ग्राउंड के समीप पहुंची, तभी वहां पल्सर सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और कहा कि हैलमेट कहां है।

आप नशा करते हो। जब हरेंद्र ने कहा कि वह नशा नहीं करता है। इसके बाद उक्त लोगों ने उसकी तलाशी ली। जेब में बैंक में जमा करने को रखे रुपये निकाल लिए और कहा कि थाने चलो, तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इतना कह कर बाइक को स्टार्ट कर दोनों लोग भाग गये। जब पीड़ित थाना पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने घटना की जानतारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को दी। प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल प्रभाव से नगर के सभी चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को टप्पेबाजों की गिरफ्तारी के लिए वाहन चेकिंग कराना शुरु कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड़ित ने शिकायत की है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- बृजेश राठौर फिरोजाबाद

Related Articles

Back to top button