Azam Khan: हमसे बड़ा क्रिमिनल कौन ? रहना है तो सहना है !

अभद्र व्यवहार थाने गंज के इंस्पेक्टर ने किया और उसने लोगों के साथ मार-पीट भी की। अगर वोट प्रतिशत गिराई जाती है तो इसका इल्जाम पूरा प्रशासन पर आएगा।

रामपुर : युपी के दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इनमें आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट शामिल हैं. ये दोनों सीटें प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सांसदों क्रमशः अखिलेश यादव और आजम खान के विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण लोकसभा से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई हैं.

रहना है तो सहना है- आजम खान

वहीं रामपुर में 6 और आजमगढ़ में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी बीच रामपुर से विधायक व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमसे बड़ा क्रिमिनल कौन है भाई ? हम तो मानते हैं। हमारे साथ जो चाहे सलूक करे। हम तो मुर्गी चोर, बकरी चोर , भैंस चोर, किताब चोर, फर्नीचर चोर जैसे के आरोपी हैं तो हमारे शहर को भी वैसा ही मान लिया गया है। तो जिसकों जो चाहे वो करें। हमें तो सहना है।  रहना है तो सहना है।

इंस्पेक्टर ने किया अभद्र व्यवहार-आजम खान

आजम खान ने बुधवार की रात का जिक्र करते हुए कहा- ‘हम तो सारी रात जागे हैं और हमारे प्रत्याशी सांसद के साथ थाने गए हैं..सबसे ज्यादा अभद्र व्यवहार थाने गंज के इंस्पेक्टर ने किया और उसने लोगों के साथ मार-पीट भी की। अगर वोट प्रतिशत गिराई जाती है तो इसका इल्जाम पूरा प्रशासन पर आएगा।

आजम खान का गढ़ है रामपुर

रामपुर लम्बे समय से आजम खान का प्रभाव क्षेत्र रहा है और समाजवादी पार्टी ने रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव का जिम्मा खान को ही सौंपा है। 2019 का लोकसभा चुनाव आजम खान ने रामपुर से जीतारामपुर लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख से अधिक मतदाता हैं। यहां 50 प्रतिशत हिंदू मतदाता और करीब 49 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा को एक लाख नौ हजार 997 मतों के भारी अंतर से पराजित किया था। इस बार रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सीधा मुकाबला सपा के आसिम राजा और बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी के बीच है।

Related Articles

Back to top button