Maharashtra Crisis : सीएम उद्धव के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद हटा लिया

सभी विधायक चार्टर्ड प्लेन से गुवाहाटी के लिए फुर्र हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकती है.

Maharashtra Crisis : महाराष्ट्र में शिवसेना अबतक की सबसे बड़ी बगावत झेल रही है। महाराष्ट्र का पॉलिटिकल ड्रामा देर रात तक जारी रहा. सीएम उद्धव ठाकरे को इस बगावत की बू तक नहीं लग पाई शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे के साथ कुल 40 विधायक मंगलवार देर रात सूरत के होटल से निकलकर तीन बसों से एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से सभी विधायक चार्टर्ड प्लेन से गुवाहाटी के लिए फुर्र हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकती है.

ये संकेत शिवसेना सांसद संजय राउत ने दिए. जिसके बाद बीजेपी के सभी विधायक देवेंद्र फडणवीस के घर जुटने लगे हैं। वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ भी बालासाहेब थोराट के घर पहुंच गए हैं। इसके अलावा सीएम उद्धव ने दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उम्मीद है कि कुछ देर में इन विधायकों के साथ बैठक भी होगी। इसी सियासी हलचल के बीच सीएम उद्धव के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद हटा लिया।

आज देश में सौदे की राजनीति हो रही: कमलनाथ

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि आज देश में सौदे की राजनीति हो रही है। मध्यप्रदेश का उदाहरण आप जानते हैं। ये राजनीति हमारे संविधान के विपरीत है और भविष्य के लिए खतरे की बात है। शिवसेना को खुद तय करना है कि वे अपने विधायकों से कैसे बात करेंगे। कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं।

ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता ही न जाएगी: संजय राउत

महाराष्ट्र में सियासी संकट पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता ही न जाएगी। उन्होने कहा कि फिलहाल अच्छे माहौल में बात हो रही है। बढ़ा-चढ़ाकर बातें की जा रही हैं। राउत ने कहा कि पार्टी की प्रतिष्ठा सबसे ऊपर है उसके बाद ही सबकुछ।

 

 

 

Related Articles

Back to top button