International Yoga Day 2022: आजादी के अमृत महोत्सव पर योग कार्यक्रम में पहुचे उपमुख्यमंत्री
इस मौके संगम तट पर खास आयोजन किया गया, जिसमें गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर एक साथ आठ हजार लोगों ने योगाभ्यास किया.
प्रयागराज : जिले में आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व योगा दिवस के मौके पर मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है. इस मौके संगम तट पर खास आयोजन किया गया, जिसमें गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर एक साथ आठ हजार लोगों ने योगाभ्यास किया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप मे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ सांसद केशरी देवी पटेल, जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारतीय , के साथ मंडलायुक्त संजय गोयल , जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार पांडे, एसपी सिटी दिनेश सिंह ,के साथ भारी संख्या में अधिकारियों के साथ पुलिस फ़ोर्स के साथ योगाभ्यास करने वालो में महिला और पुरुष मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय योगी दिवस में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को अलग-अलग रंगों के टी-शर्ट दिए गए और ह्यूमन आईकान भी बनाया गया. इस कार्यक्रम में अन्य संगठनों को भी प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
बता दे कि डिप्टी सीएम ने इससे पहले संगम नोज पर आचमन कर गंगा आरती की और फिर रेसिंग बोट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :