अलीगढ़ : भीड़ को उग्र करने में कोचिंग संचालकों का हाथ, 9 कोचिंग संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाने पर दंगाइयों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज करने के साथ ही करीब 9 कोचिंग संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अग्नीपथ योजना के विरोध में हुए बवाल के बाद थाना टप्पल पर पुलिस व जट्टारी चेयरमैन समेत कई लोगों के द्वारा थाने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक के बाद एक कई एफआईआर दर्ज कराई गई है। टप्पल थाने पर 55 नाम दर्ज दंगाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है तो वही 500 के करीब अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। थाने पर दंगाइयों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज करने के साथ ही करीब 9 कोचिंग संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
भीड़ को उग्र करने में कोचिंग संचालकों का हाथ
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे कस्बा जट्टारी चौकी इलाके में हुए अग्निपथ योजना को लेकर बवाल के बाद देर रात्रि पुलिस के द्वारा नो कोचिंग संचालकों व 55 नामदर्ज व 500 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा जट्टारी चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि युवाओं की भीड़ को उग्र करने में कोचिंग संचालकों का हाथ है। उन्होंने छात्रों को बरगलाया था। वह व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उन्हें इस प्रकार से करने के लिए कहा था। पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए 30 नामदर्जो को हिरासत में लिया है एवं पांच सौ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है जिसमें नौ कोचिंग संचालकों पर भी मुकदमा दर्ज किया है।
30 उपद्रवियों की तस्वीर जारी
पुलिस की 10 टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। टप्पल क्षेत्र को 4 जोन व आठ सेक्टरों में बांटकर निगरानी की जा रही है। टप्पल इलाके मे सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी तैनात कर दी गई है। वहीं पुलिस के द्वारा 30 उपद्रवियों का तस्वीर जारी की है। जिनके पहचान बताने पर पुलिस के द्वारा उचित इनाम भी दिया जाएगा उपद्रवियों की पहचान बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उपद्रवी युवाओं के द्वारा जट्टारी इलाके में दुकान में घरों के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ा गया था।
पत्रकारों को भी उपद्रवियों ने जमकर पीटा था
उपद्रवियों के द्वारा कई अधिकारियों की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था एव जट्टारी चौकी को भी आग के हवाले कर दिया था। उपद्रवियों ने जट्टारी चौकी में भी जमकर तोड़फोड़ की थी घटना को कवर कर रहे कई पत्रकारों को भी उपद्रवियों ने जमकर पीटा था। बवाल में नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है। शनिवार को लगने वाले तहसील समाधान दिवस को विशेष परिस्थितियों में जिला अधिकारी महोदय ने निरस्त कर दिया है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी उनके क्षेत्र में लगा दी गई है। शनिवार को टप्पल इलाके में शांति बनी हुई है। इलाके में पुलिस फोर्स भी तैनात कर रखा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :