महिला और बच्चों को आगे कर जिन्होंने भी प्रदर्शन किया है उनके खिलाफ भी होगी सख्त कार्यवाही

80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधिकारियों की मानें तो अभी तक 20 आरोपियो की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा चुका है।

फिरोजाबाद : एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने किया फिरोजाबाद दौरा, मीडिया से कहा कि जो लोग भी फिरोजाबाद में निकाले गए जुलूस में दोषी हैं जिनके खिलाफ मुकदमा है और जो लोगों को उकसा कर हंगामा करवाने का प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ उनकी संपत्ति की भी जांच की जाएगी

80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एडीजी ने कहा के महिला और बच्चों को आगे कर जिन्होंने भी प्रदर्शन किया है उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी, फिरोजाबाद में 10 जून शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया था, जिसमें सरकार तथा जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए थे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन बहुत सख्त हुआ जिसमें 7 नामजद तथा 80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधिकारियों की मानें तो अभी तक 20 आरोपियो की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा चुका है।

किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

अब पुलिस बेहद सतर्क है क्योंकि 17 जून जुम्मे के दिन दोबारा से कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए एडीजी आगरा राजीव कृष्ण ने फिरोजाबाद का दौरा किया और मीडिया को संबोधित भी किया एडीजी का कहना है कि किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब नहीं होने दी जाएगी एडीजी ने कहा कि जो लोग भी पोस्टर लगाने के प्रयास कर रहे हैं जिन लोगों ने भी रात को पोस्टर लगाए हैं या आगे वह पोस्टर लगाने का प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ भी सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

रिपोर्ट बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button