MP : बीजेपी ने 13 मेयर प्रत्याशियों के नामों किया ऐलान, रतलाम सीट पर दोनों ही पार्टियों ने नहीं खोले अपने पत्ते
कांग्रेस ने भी 16 में से 15 महापौर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। रतलाम सीट पर दोनों ही पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जानिए किसके बीच होगा मुकाबला-
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चार दिन मंथन के बाद 16 में से 13 महापौर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल से मालती राय को उम्मीदवार बनाया है। इंदौर, रतलाम और ग्वालियर के नाम होल्ड हैं। कांग्रेस ने भी 16 में से 15 महापौर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। रतलाम सीट पर दोनों ही पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जानिए किसके बीच होगा मुकाबला-
भोपाल- OBC (महिला)
बीजेपी- मालती राय
कांग्रेस- विभा पटेल
जबलपुर- अनारक्षित
बीजेपी- डॉ. जितेंद्र जामदार
कांग्रेस- जगत बहादुर सिंह अन्नु
ग्वालियर- सामान्य (महिला)
बीजेपी- होल्ड
कांग्रेस- शोभा सिकरवार
उज्जैन- अनुसूचित जाति
बीजेपी- मुकेश टटवाल
कांग्रेस- महेश परमार
इंदौर- अनारक्षित
बीजेपी- होल्ड
कांग्रेस- संजय शुक्ला
सागर- सामान्य (महिला)
बीजेपी- संगीता तिवारी
कांग्रेस- निधि जैन
मुरैना- अनुसूचित जाति (महिला)
बीजेपी- मीना जाटव
कांग्रेस-शारदा सोलंकी
छिंदवाड़ा- अनुसूचित जनजाति
बीजेपी- अनंत धुर्वे
कांग्रेस- वक्रम अहाके
सतना- ओबीसी
बीजेपी- योगेश ताम्रकार
कांग्रेस- सिद्धार्थ कुशवाह
रतलाम- ओबीसी
बीजेपी- होल्ड
कांग्रेस- (होल्ड)
खंडवा- ओबीसी (महिला)
बीजेपी- अमृता यादव
कांग्रेस- आशा मिश्रा
बुरहानपुर- सामान्य (महिला)
बीजेपी- माधुरी पटेल
कांग्रेस- शहनाज अंसारी
देवास- सामान्य (महिला)
बीजेपी- गीता अग्रवाल
कांग्रेस- विनोदनी रमेश व्यास
कटनी- सामान्य (महिला)
बीजेपी- ज्योति दीक्षित
कांग्रेस- श्रेहा खंडेलवाल
रीवा- अनारक्षित
बीजेपी- प्रबोध व्यास
कांग्रेस- अजय मिश्रा बाबा
सिंगरौली- अनारक्षित
बीजेपी- चंद्र प्रताप विश्वकर्मा
कांग्रेस- अरविंद सिंह चंदेल
11 जून से नामांकन शुरू
नगरीय निकाय चुनाव-2022 में 13 जून की शाम 6 बजे तक मेयर पद और पार्षद पद के लिए 212 नामांकन पत्र प्राप्त हो चुके हैं. 11 जून से नाम निर्देशन पत्र भरने का काम शुरू हो गया है। नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 जून को अपराह्न 3 बजे तक है। निकासी की आखिरी तारीख 22 जून दोपहर 3 बजे है। उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
दो चरणों में होगा मतदान
पहले चरण का मतदान छह जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. पहले चरण के वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 17 जुलाई को होगी और वोटों की गिनती और दूसरे चरण के मतदान के नतीजों की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी. 347 नगर निकायों में चुनाव होंगे। 16 नगर निगम, 76 नगर परिषद और 255 नगर परिषद हैं।
मेयर के लिए नॉमिनेशन इंदौर में ही आया है
नगर निगम इंदौर में मेयर पद के लिए एक उम्मीदवार ने निर्देश पत्र सौंपा है. मुरैना जिले में 4, भिंड में 15, ग्वालियर में 19, दतिया में 7, दतिया में 7, शिवपुरी में 7, अशोकनगर में 6, सागर में 16, टीकमगढ़ में 16, छतरपुर में 16, सतना में 22, रीवा में 12. सिंगरौली में, सिंगरौली में 2, उमरिया में 2, जबलपुर में 2, बालाघाट में 1, सिवनी में 7, नर्मदापुरम में 3, रायसेन में 9, विदिशा में 12, सीहोर में 11, राजगढ़ में एक, शाजापुर में 4, देवास में 4 ।, खंडवा में एक, खरगोन में एक, इंदौर में आठ, रतलाम में दो और नीमच में एक।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :