अलीगढ़ : जुमे की नमाज पर रोक लगाए जाने की मांग,जुमे के दिन को बताया आतंकी दिवस

अलीगढ़ वही पूरे मामले को लेकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन एसीएम तृतीय संजय मिश्रा को सौंपा है और जुमे की नमाज पर रोक लगाई जाने की मांग की है।

अलीगढ़ : दरअसल पूरा मामला थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत नौरंगाबाद स्थित अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय का है जहां हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे (अन्नपूर्णा भारती) व हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने खून से एक पत्र महामहिम राष्ट्रपति को लिखा है जिसमें उन्होंने जुमे की नमाज पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।

जुम्मे के दिन को बताया आतंकी दिवस

बातचीत के दौरान हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे (अन्नपूर्णा भारती) ने समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में जितनी भी हिंसक घटनाएं होती हैं वह घटनाएं अधिकतर जुम्मे के दिन होती हैं उन्होंने कहा कि जुम्मे के दिन को समुदाय विशेष के लोग भारी तादात में मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं और उसके बाद हिंसक घटनाओं की रणनीति बनाकर उस को अंजाम देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जुम्मे के दिन को आतंकी दिवस भी बताया है। वही पूरे मामले को लेकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन एसीएम तृतीय संजय मिश्रा को सौंपा है और जुमे की नमाज पर रोक लगाई जाने की मांग की है।

जानकारी देते हुए एसीएम तृतीय संजय मिश्रा ने बताया कि हिंदू महासभा द्वारा एक ज्ञापन आज प्राप्त हुआ है जो कि महामहिम राष्ट्रपतिर महोदय को संबोधित है ज्ञापन में इन लोगों की कुछ मांगे हैं ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय को संबोधित है जो कि जल्द ही उन्हें प्रेषित कर दिया जाएगा

रिपोर्ट-  ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़

Related Articles

Back to top button