UP : दहेज़ के लालचीयो ने बहू को उतारा मौत के घाट

भाई का ये भी कहना है कि इस मामले को लेकर घर पर ही समाज के लोगो ने पंचायत करवा दी थी ताकि मेरी बहन का घर न बरबाद हो। उनका कहना है

बदायूं : दहेज़ के मामला आए दिन हम और आप सुनते है पर आज एक बार फिर से आज एक बाप ने अपनी बेटी को इस दलदल के अंदर जाते हुए देखा । बता दे की मामला जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर निवासी पन्ना लाल यादव ने अपनी पुत्री संगीता 28 वर्ष की शादी छह वर्ष पहले गांव कादराबाद नगलिया निवासी युवक से की थी। बयान में भाई का कहना हैं कि शादी के समय अपनी हम लोग ने हैसियत के हिसाब से 10लाख से ज्यादा शादी में खर्च किया था और दान दहेज दिया गया था।

ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे

परन्तु ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और आए दिन दहेज में बोलेरो कार और कई अन्य चीजो की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित करते थे। भाई का ये भी कहना है कि इस मामले को लेकर घर पर ही समाज के लोगो ने पंचायत करवा दी थी ताकि मेरी बहन का घर न बरबाद हो। उनका कहना है कि शादी के बाद भी काफी लड़ाई होती थी इसलिए मेरी बहन 1 साल मेरे घर पर रही थी |

 महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत

होली के बाद मेरी बहन के पति उनको ये कहकर ले गया की अब कोई परेशान नहीं करेगा और अब मैं अपनी जिम्मेदारी पर ले जा रहा हूं| फिर वहीं मंगलवार को मोहल्ले वालो से सूचना मिलती है की महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। बता दे की महिला की अतिया करने के बाद ससुराल वाले फ़रार हो गए और अभी तक गायब है और अभी तक कोई अत पता नहीं चल रहा है।

बदायूं जनपद के थाना जरीफनगर के गांव कूड़ई निवासी कल्याण सिंह ने घटना से महिला के मायके वालों को अवगत कराया। सूचना मिलने पर मृतका के भाई दिवेश यादव और परिजनों के साथ अपनी की ससुराल आ पहुंचे।

कुछ देर बाद घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी पवन कुमार, तहसीलदार चित्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घटना के बाद से महिला के ससुराल पक्ष के लोग फरार बने हैं। राजनीति मदद से एफ़आईआर में से कुछ लोग का नाम बाहर करवाने में लगे है. पुलिस अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं कर पाई है पुलिस ने लापरवाही की सारी हदे पार कर दिया है बता दे की घटना को तीन दिन हो गए है और अभी तक पुलिस अपने हाथ नहीं खोला है |

रिपोर्ट- अंकिता गुप्ता लखनऊ

Related Articles

Back to top button