RSS अब किसी भी मंदिर को लेकर कोई आंदोलन नहीं करने वाली- मोहन भागवत
भागवत ने कहा है कि ज्ञानवापी एक मुद्दा है, इसे हिंदू-मुस्लिम से जोड़ना गलत है. आप को बता दें कि मोहन भागवत ने अपने संबोधन में और क्या क्या कहा?
Mohan Bhagwat Speech: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मौजूदा वक्त में चल रहे ज्ञानवापी मस्ज़िद के मुद्दे पर गुरुवार को नागपुर में संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बयान दिया है. भागवत ने कहा है कि ज्ञानवापी एक मुद्दा है, इसे हिंदू-मुस्लिम से जोड़ना गलत है. आप को बता दें कि मोहन भागवत ने अपने संबोधन में और क्या क्या कहा?
अब मंदिरों को लेकर कोई आंदोलन नहीं
भागवत ने संबोधन में कहां कि RSS अब मंदिरों को लेकर कोई आंदोलन नहीं करने जा रहा है। उनकी पार्टी ने राम मंदिर आंदोलन में जरूर हिस्सा लिया था। इस बात से कोई इंकार नहीं कर रहा है। उस समय पार्टी ने अपनी मूल प्रवृत्ति के विरुद्ध जाकर उस आंदोलन में भाग लिया था। लेकिन अब भविष्य में संघ किसी मंदिर को लेकर चल रहे आंदोलन में शामिल नहीं होने वाला है.”
मुसलमानों के विरुद्ध सोच नहीं सकते
ज्ञानवापी का एक मुद्दा ऐसे मुद्दों का एक इतिहास है जिसको बदला नहीं जा सकता है। इस इतिहास को हमने नहीं बनाया… इसे ना तो आज के हिंदुओं ने बनाया ना ही आज के मुसलमानों ने… यह तब घटा जब भारत में इस्लाम आक्रमणकारियों के साथ आया। उन्होंने कई मंदिर तोड़े, मंदिरों की संख्या हजारों में है, लेकिन उसके लिए हम आज के मुसलमानों के विरुद्ध सोच नहीं सकते. उस समय भी मुसलमानों के पूर्वज हिन्दू ही थे.
हर मुद्दे पर लड़ाई क्यों करनी?
उन हमलों में भारत की स्वतंत्रता चाहने वालों का मनोबल खंडित करने के लिए देवस्थानों को तोड़ा गया. देश में किसी भी समुदाय के बीच लड़ाई नहीं होनी चाहिए. हमें भारत को एक विश्वगुरू बनना है और पूरी दुनिया को शांति का पाठ भी सिखाना है” मोहन भागवत ने एक और संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हर मस्जिद में शिवलिंग तलाशने की जरूरत नहीं है. कुछ आस्था के केंद्र हो सकते हैं, लेकिन हर मुद्दे पर लड़ाई क्यों करनी? विवाद क्यों बढ़ाना….
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :