यूपी : कोर्ट के आदेश पर हत्यारोपी के घर पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
लेकिन हत्यारोपी 90 दिन से फरार था कोर्ट का आदेश पाते ही पुलिस हत्यारोपी के घर पहुंच कर बुलडोजर चलवा कर घर का सारा सामान जप्त कर लिया।
अमेठी : उत्तर प्रदेश की अमेठी में न्यायलय के आदेश पर पुलिस ने हत्यारोपी के घर की कुर्की की कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी के घर की बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चलवा कर घर में रखे सामान को जप्त किया चुनावी रंजिश में 2022 के विधानसभा चुनाव के दरमियान प्रधान पुत्र की हत्या हुई थी जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की। लेकिन हत्यारोपी 90 दिन से फरार था कोर्ट का आदेश पाते ही पुलिस हत्यारोपी के घर पहुंच कर बुलडोजर चलवा कर घर का सारा सामान जप्त कर लिया।
कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराई गई
पूरा मामला थाना संग्रामपुर क्षेत्र के राजापुर कोहरा का है जिसमें पूर्व प्रधान के पुत्र आलोक पाल की सायंकाल करीब 5 बजे पेट्रोल पंप के पास 2 मार्च 2022 अजय मिश्रा उर्फ गुड्डू पडित पुत्र विजय पाल मिश्रा ने उनके साथ मारपीट की थी जिसमे आलोक पाल की अस्पताल मे मौत हो गई थी जिसमे मुख्य आरोपी अजय मिश्रा पुत्र विजय पाल मिश्रा निवासी राजापुर कोहरा को बनाया गया था जिसमें 22 अप्रैल 2022 को कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराई गई इसके बाद भी आरोपी न हाजिर हुआ जिस पर आज संग्रामपुर थाना प्रभारी परशुराम ओझा ने टीम बनाकर जेसीबी के साथ आरोपी के घर गये और सबसे पहले चहरदीवारी तोड़कर अन्दर प्रवेश करके ताला तोड़कर घर गृहस्थी का सारा सामान बाहर निकाल कर कुर्की की ।
इसे भी पढ़े-जम्मू कश्मीर में आतकंवादियों ने बैंक मैनेजर को गोलियों से भूना
कोर्ट के आदेश पर कुर्की की जा रही है
इस मौके पर आरोपी के पिता ही घर पर है । थाना प्रभारी परशुराम ओझा ने बताया कि आज हत्या के आरोपी अजय मिश्रा उर्फ गुड्डू के घर पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की जा रही है जिसमें आरोपी को 90 दिन की अवधि दी गई थी कि वह कोर्ट मे हाज़िर हो जाय लेकिन छूट की अवधि तक न हाज़िर होने पर कार्रवाई करते हुये उसके घर कुर्की की जा रही है। वहीं अमेठी सीओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर हत्या आरोपियों के घर की कुर्की की कार्यवाही की गई और माननीय न्यायालय के आदेश का पालन किया गया है।
रिपोर्ट-हंसराज सिंह अमेठी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :