मैनपुरी में भारी मात्रा में नहर में मिली कोराना वैक्सीन

करहल में बड़ी मात्रा में कोरोना वैक्सीन पड़े होने का मामला सामने आया है करहल खेत में एक जगह बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन पड़ी मिली है

करहल में बड़ी मात्रा में कोरोना वैक्सीन पड़े होने का मामला सामने आया है करहल खेत में एक जगह बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन पड़ी मिली है।यह तो तस्वीर है हम आपको दिखा रहे हैं यह तस्वीरें करहल क्षेत्र के नदरैला नहर पुल के पास की तस्वीर है यहां पड़ी यह वैक्सीन कोई आम वैक्सीन नहीं है बल्कि यह कोरोना वैक्सीन है।

दुनिया जब कोरोना महामारी से जूझ रही थी तब सभी देशों की निगाह भारत पर टिकी थी वहीँ भारत ने आगे बढकर दूसरे देशों को अपने देश में बनी कोविशील्ड वैक्सीन दूसरे देश को देकर मदद की थी ।

लेकिन इस हालात में यह वैक्सीन आखिरकार यहां कैसे यह बेहद सोचने वाली बात है कि आखिरकार कड़ी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच में रखी जाने वाली ऐसे ही सड़क पर पड़ी है जैसे ही वैक्सीन पड़े होने की सूचना लोगों को मिली तो मौके पर लोग पहुंचे फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया और ना ही किसी भी तरीके की कोई प्रतिक्रिया दी गई है।

लेकिन लोगों में यह चर्चाओं का विषय बन गया है कि आखिरकार कोरोना की वैक्सीन लावारिस अवस्था में यहां कैसे पहुंची और बड़ी संख्या में वैक्सीन यहां किसने और क्यों फेंकी है।

Related Articles

Back to top button