बीजेपी ने यूपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची की जारी, क्या बीजेपी नकवी को रामपुर भेजने की कर रही है तैयारी ?
57 राज्यसभा सीटों के लिए जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक, 31 मई नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं, 10 जून को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।
लखनऊ : राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक और सूची जारी की है। इसमें यूपी से दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है। पार्टी ने बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और शाहजहांपुर से पूर्व सांसद मिथलेश कुमार का नाम शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी रविवार को यूपी से छह उम्मीदवारों का नाम घोषित कर चुकी थी. इससे पहले रविवार को पार्टी ने यूपी बीजेपी से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के अलावा सुरेंद्र सिंह नागर, गोरखपुर के पूर्व विधायक डॉ. राधामोहन अग्रवाल, दर्शना सिंह, बाबूराम निषाद, और संगीता यादव के नाम का ऐलान किया गया था।
11 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है
आप को बता दें कि यूपी से 11 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है, जिसमें से 8 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल आसानी से जीत हासिल कर सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को तीन सीटों पर जीतती दिखई दे रही है. वैसे तो यूपी से कुल 31 सदस्य राज्यसभा के लिए चुने जाते हैं. चुनाव आयोग ने देश की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक, 31 मई नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं, 10 जून को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।
1998 में पहली बार रामपुर से ही जीतकर नकवी सांसद बने
दरसल आप को बता दें कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा की सूची में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित किसी भी मुस्लिम नेता का नाम शामिल नहीं है.तो क्या अब नकवी रामपुर से लोकसभा उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं उपचुनाव लड़ने की संभावानाओं को खारिज नहीं किया जा सकता, क्योंकि 1998 में पहली बार रामपुर से ही जीतकर नकवी सांसद बने और अटल सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री बने. बीजेपी की सियासत में नकवी ने अपनी सियासी अहमियत बनाई और अब बीजेपी ने जब उन्हें राज्यसभा का टिकट नहीं दिया तो उनके सियासी भविष्य को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, जहां पर बीजेपी हरहाल में जीतने की कोशिश में है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :