लखनऊ: मस्जिद में जलाभिषेक करने गए बीजेपी युवा मोर्चा के नेता हुए हाउस अरेस्ट

वीडियो जारी कर कहा था कि हुसैनगंज स्थित छितवापुर पुलिस चौकी के सामने वाली रोड पर स्थित मस्जिद दरअसल शिवालय है जिसे कब्ज़ा कर मस्जिद की शक्ल दे दिया गया है।

लखनऊ : ज्ञानवापी मस्जिद का मामला अभी थमा नहीं था कि लखनऊ की घनी आबादी में स्थित एक मस्जिद पर हिंदू पक्ष की तरफ से दावा ठोक दिया गया….बीजेपी युवा मोर्चा के कद्दावर नेता अभिजात मिश्रा ने एक दिन पहले ही वीडियो जारी कर कहा था कि हुसैनगंज स्थित छितवापुर पुलिस चौकी के सामने वाली रोड पर स्थित मस्जिद दरअसल शिवालय है जिसे कब्ज़ा कर मस्जिद की शक्ल दे दिया गया है।

आप के बता दें कि आज जब बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा परिसर में जलाभिषेक करने के लिए अपने समर्थकों के साथ निकले तो पुलिस ने उन्हें मस्जिद तक जाने नहीं दिया और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया…. जिसके बाद हिंदू पक्ष के कार्यकर्ता भड़क गए और पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भीड़ बेकाबू नज़र आई…. पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई…. लेकिन पुलिस ने किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने का मौका नहीं दिया।

चलिए आपको मस्जिद की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं…. जिसके आधार पर ये दावा किया जा रहा है कि मस्जिद अवैध है….. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मस्जिद की दोनों मिनारों के बीचों-बीच एक ऐसा शिखर नज़र आता है जो अमूमन मंदिरों के गुंबद जैसा दिखाई दे रहा है….. किसी भी मस्जिद में इस तरह का गुंबद नहीं होता….. सिर्फ मंदिरों के गुंबद को ही इस प्रकार से निर्माण कराया जाता है….बहरहाल, इस मुद्दे को उठाने वाले अभिजात मिश्रा ने फिर कहा है कि मंदिर की लड़ाई जारी रहेगी और कोर्ट के माध्यम से पूरी कानूनी प्रक्रिया के साथ शिवालय को महज़ जिद्दियों से खाली करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button