यूपी : 58 साल की उम्र में रामकेवल ने उठाया खौफनाक कदम, जाने क्या है पूरा मामला ?

समय उसका पैर फिसल गया और वो पटरी व प्लेट फॉर्म के बीच आ गया। गनीमत यह रही कि ट्रेन रुक गई और वो सुरक्षित बच गया। इस तरह आज उसने मौत को मात दे दिया है।

सुल्तानपुर :  रामकेवल ने 58 साल की उम्र में बेहद खौफनाक कदम उठाया। शुक्रवार को वो चलती हुई ट्रेन में दौड़कर चढ़ने लगा। इसी समय उसका पैर फिसल गया और वो पटरी व प्लेट फॉर्म के बीच आ गया। गनीमत यह रही कि ट्रेन रुक गई और वो सुरक्षित बच गया। इस तरह आज उसने मौत को मात दे दिया है।

इसे भी पढ़े-यूपी :अभिनेता आमिर खान के खिलाफ विरोध में उतरी सनातन रक्षक सेना, जाने पूरा मामला

बताते चलें कि यह मामला सुल्तानपुर जिले के रेलवे स्टेशन का है। जहाँ आज शुक्रवार शाम राजगीर से चलकर दिल्ली को जाने वाली श्रमजीवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस यहां करीब 5:30 बजे के आसपास पहुंची थी। ट्रेन का स्टॉपेज सुल्तानपुर स्टेशन पर मात्र 2 मिनट का है। ट्रेन जब स्टेशन से चल पड़ी तभी राम केवल (58)वर्ष दौड़ता हुआ आया और ट्रेन पर उसने चढ़ने के लिए छलांग लगा दी,लेकिन जरा सी लापरवाही में उसका पैर स्लिप कर गया। वो सीधे पटरी और प्लेट फॉर्म के बीच आ गया।

यह तो गनीमत रही कि ट्रेन रुक गई। लेकिन इस दौरान वो साईड में दुबका पड़ा अपनी जिंदगी की मिन्नते करता रहा। इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लोगो ने कहा कि शायद इसने ऐसा कोई पुण्य का कार्य किया था जिसने इसे बचा लिया। वही सूचना पाकर आरपीएफ की टीम के सिपाही भी वहां पहुंचे। टीम ने पड़ताल शुरू किया तो मौका देखकर राम केवल वहां से भाग निकला।

रिपोर्ट -सन्तोष पाण्डेय  सुल्तानपुर

Related Articles

Back to top button