पंजाबी सिंगर और कांग्रस नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गई हत्या
हमलावर काले रंग की गाड़ी से आए थे. हमलावरों ने अचानक से मूसेवाला पर एके-47 से करीब 30 राउंड फायरिंग की। वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पंजाब : पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आप को बता दे की मूसेवाला पर पंजाब में मनसा के जवाहरके गांव के पास वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में मनसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मूसेवाला की मौत से पंजाब में सनसनी फैल गई है. घटना के वक्त मूसेवाला के साथ में रहे दो साथी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। जिनका मनसा के अस्पताल में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की गाड़ी से आए थे. हमलावरों ने अचानक से मूसेवाला पर एके-47 से करीब 30 राउंड फायरिंग की। वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मूसेवाला पर यह हमला पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद ही हुआ है। आप को बता दे की अभी कल यानि शनिवार को ही पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया था।
मुसेवाला का जन्म 17 जून 1993 को हुआ था
पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला का जन्म 17 जून 1993 को हुआ था। सिद्धू मानसा जिले के मूस वाला गांव के रहने वाले थे. पंजाबी सिंगर मूसेवाला के सोशल मीडिया पर लाखों फैन फॉलोइंग हैं। मुसेवाला के पिता भोला सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। इसके अलावा उनकी मां चरण कौर मूसेवाला गांव की सरपंच हैं। सिद्धू मूसे वाला ने अपने कॉलेज के दिनों में संगीत सीखा था। इसके बाद वह कनाडा चले गए।
7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
सिद्धू मूसेवाला की जबरदस्त फैन फॉलोइंग इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं। उन्होंने अपनी मृत्यु से ठीक चार दिन पहले आखिरी बार पोस्ट किया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :